Upcoming Bikes: नए साल में लॉन्च होने जा रही है 5 नई बाइक, देखें पूरी डिटेल्स

भारतीय बाजार में 400 से 450 cc मोटरसाइकिलों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। जिसको देखते हुए विभिन्न ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी इस सेगमेंट में अपने नए मॉडल लॉन्च करने जा रहे हैं। जिसमे KTM से लेकर Royal Enfield तक कई कंपनियां अपनी-अपनी बाइक्स लाने जा रही हैं। ऐसी ही पांच नई
अपकमिंग मोटरसाइकिलों के बारे में विस्तार से चर्चा करने जा रहे है, आइये देखते है पूरी डिटेल्स।

Hero Mavrick 440

23 जनवरी 2024 को Hero Mavrick 440 लॉन्च होने वाली है। यह Harley-Davidson X440 के प्लेटफार्म पर आधारित होगी। कंपनी के फ्लैगशिप मॉडल में 440 सीसी का आयल-कूल्ड इंजन है। इस अपकमिंग रेट्रो-थीम वाली रोडस्टर मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की संभावना है।

ये भी पढ़े- Honda New Bike: नए साल 2024 में होंडा ला रही है शानदार बाइक, देखें पूरी डिटेल्स

Bajaj Pulsar NS400

बजाज ऑटो इस साल की दूसरी तिमाही में अपनी फ्लैगशिप नेकेड मोटरसाइकिल Pulsar NS400 को लॉन्च करने वाली है। राजीव बजाज ने इसकी पुष्टि की. है की यह अब तक का सबसे पावरफुल पल्सर मॉडल होने वाला है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें Dominar 400 में इस्तेमाल किया गया 373.2 सीसी वाला इंजन हो सकता है।

Triumph Thruxton 400

Triumph 400 cc कैफे रेसर मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह Thruxton 900 और 1200 मॉडल से प्रेरित होने वाला है। यह बाइक Speed 400 और Scrambler 400X के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस बाइक में 398 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलने वाला है, जो 40 पीएस की पावर जनरेट करेगा।

ये भी पढ़े- Tata Nexon EV, MG ZS EV को टक्कर देने आ रही है Mahindra XUV400 Pro

Royal Enfield Hunter 450

Himalayan 450 के बाद रॉयल एनफील्ड इस साल 450 सीसी की एक और नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाला है। यह बाइक Hunter 450 जैसी डिज़ाइन में हो सकती है। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक न्यूज़ नहीं आया है। इस बाइक की कीमत 2.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

नई जनरेशन KTM 390 Adventure

नई जनरेशन की KTM 390 Adventure मॉडल की टेस्टिंग हाल ही में भारतीय सड़कों पर शुरू हुई है। इसमें नए इंजन, फीचर्स और चेसिस मिलने की उम्मीद है। उम्मीद है की इस साल यह भारत में लॉन्च हो जायेगा।

Latest Post-