Honda New Bike: नए साल 2024 में होंडा ला रही है शानदार बाइक, देखें पूरी डिटेल्स

भारतीय बाजार में स्पोर्ट्स बाइक से लेकर कम्यूटर मोटरसाइकिल और स्कूटर सेगमेंट में होंडा (Honda) का पकड़ बढ़ते जा रहा है। भारतीयों के लिए Honda Motorcycles के पास हर सेगमेंट में ऑप्शन अवेलेबल है। यही कारण है कि Honda भारतीयों के बीच पसंदीदा ब्रांडों में से एक हैं। होंडा अब उन बाइक प्रेमियों के लिए नया सरप्राइज लेकर आने वाली है जो एडवेंचर का शौक पूरा करना चाहते हैं। हमारे रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी अगले साल भारत में NX500 बाइक को लॉन्च कर सकती है।

Honda NX500 भारत में कब लॉन्च होगी?

अगर सब कुछ ठीक रहा तो भारतीय बाजार में होंडा की नई एडवेंचर मोटरसाइकिल NX500 जुलाई 2024 में दस्तक दे सकती है। भारत में इसकी कीमत 7.15 लाख रुपये से 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने का अनुमान है। हालांकि, वास्तविक कीमत लॉन्च के बाद ही पता चलेगी। आइए होंडा NX500 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।

Honda NX500: स्पेसिफिकेशन

Honda NX500 असल में कंपनी की मौजूदा CB500 का अपग्रेडेड वर्जन है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5-इंच का टीएफटी स्क्रीन शामिल हैं। Honda NX500 में 471 सीसी का लिक्विड कूलिंग सिस्टम इंजन मिलने वाला है। यह 8,600 आरपीएम पर 47 BHP की पावर और 6,500 आरपीएम पर 43 एनएम टॉर्क पैदा करता है। साथ ही इस बाइक में गियर की संख्या छह है। यह बाइक अधिकतम 142 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। इस बाइक को 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 5.6 सेकंड का समय लगता है।

ये भी पढ़े- Honda ने धमाकेदार अंदाज में नई NX500 और CB500 Hornet मोटरसाइकिलें लॉन्च की

Honda NX500: फीचर्स

Honda NX500 प्रति लीटर पेट्रोल में 27.8 किलोमीटर चल सकती है। यदि इसका 17.5 लीटर टैंक पेट्रोल से भरा हो, तो सड़क 470 किमी तक की दुरी तय कर सकती है। सेफ्टी फीचर्स में डुअल चैनल एबीएस, इमरजेंसी सिग्नल, लो फ्यूल वार्निंग, जीपीएस और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी शामिल हैं।

सस्पेंशन सिस्टम को संभालने के लिए, बाइक को फ्रंट में 41 मिमी Showa SFF-BP यूएसडी फोर्क और पीछे पांच-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक यूनिट दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में डुअल डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एबीएस मिलेगा। भारतीय बाजार में यह बाइक तीन कलर विकल्प मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक, पर्ल होराइजन व्हाइट और ग्रैंड प्रिक्स रेड के साथ लॉन्च हो सकता हैं।

Latest Post-