Rolls Royce Spectre EV: भारत में लॉन्च हो रही, रोल्स रॉयस की पहली EV कार, कीमत सुन सिर घूम जायेगा!

प्रीमियम कारों की दुनिया में रोल्स-रॉयस (Rolls-Royce) एक मशहूर नाम है। इस ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी ने लक्जरी इलेक्ट्रिक कार के तरफ अपना कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है। कंपनी 19 जनवरी यानी अगले हफ्ते भारतीय बाजार में पहली इलेक्ट्रिक कार Spectre EV लॉन्च करने जा रहा हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार Rolls Royce की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में भी प्रीमियम फीचर्स की भरमार देखने को मिल सकता है।

Rolls-Royce Spectre EV लॉन्च

Rolls-Royce Spectre EV की कीमत आम आदमी की पहुंच से बाहर होने की उम्मीद है, क्यों की यह कार प्रीमियम सेगमेंट को ध्यान में रख कर कंपनी लॉन्च कर रही है। Rolls-Royce Spectre EV की कीमत 7-9 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। पिछले साल नवंबर में आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि चेन्नई स्थित Rolls-Royce के फैक्ट्री में Spectre EV लॉन्च होने वाली है। चेन्नई के कंस्ट्रक्शन बिजनेसमैन बासम युवराज पहली Rolls-Royce Spectre EV कार के खरीदार हैं।

ये भी पढ़े- Tata Nexon EV, MG ZS EV को टक्कर देने आ रही है Mahindra XUV400 Pro

Rolls-Royce Spectre EV: डिज़ाइन

Spectre EV कार रोल्स-रॉयस के ऑल लग्जरी प्लेटफॉर्म पर आधारित है। मुख्य फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक लक्ज़री कार में दो दरवाजे मिलने वाले हैं। यह कार चार सीटर में आने वाली है। आईसी मॉडल की तुलना में इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइन में कई इनोवेशन देखने को मिलने वाले है।

Rolls-Royce Spectre EV: बैटरी और रेंज

Rolls-Royce Spectre EV कार हाई कैपेसिटी वाले बैटरी पैक के साथ आने वाली है। कंपनी का दावा है कि यह कार एक बार फुल चार्ज पर 530 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। ऑटोमोबाइल जानकारों के मुताबिक Rolls-Royce की पहली इलेक्ट्रिक कार का भारतीय खरीदार जोरदार स्वागत कर सकते है।

Latest Post-