Maruti s-presso sports के जलवे ने दिखाया thar को आईना?

Maruti s-presso sports: मारुती सुजुकी की हैचबैक कार s-presso के स्पोर्ट्स मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इस कार को लंबे समय से अपडेट नहीं किया गया है, लेकिन अब जो ख़बरें आ रही है उसके मुताबिक कंपनी ने स्प्रेसो के पुरे लुक को बदलने जा रही है। नए लुक और डिज़ाइन के साथ कार बेहद ही दमदार नजर आने वाली है, इसके साथ कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स भी दमदार होने वाले हैं। अभी आपको कार के कुछ बेसिक फीचर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो मौजूदा मॉडल में भी देखने को मिलते हैं।

पांच सीटर स्प्रेसो अभी पेट्रोल और cng मॉडल में उपलब्ध है, लेकिन स्पोर्ट्स मॉडल केवल पेट्रोल इंजन के साथ आने वाला है। अभी मारुती स्प्रेसो में 998 सीसी का इंजन मिलता है, ये इंजन K10C पर आता है, इसमें 5500 आरपीएम पर 65.71bhp की पावर और 3500 आरपीएम पर 89Nm का टॉर्क मिलता है। ये ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ आता है।

27 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आने वाली Maruti S-Presso माइलेज के मामले में शानदार है, कंपनी जो दावा करती है उसके मुताबिक एक लीटर फ्यूल में कार से 25 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है। नए मॉडल में माइलेज कम हो सकता है। ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स के मुताबिक जैसे ही स्प्रेसो स्पोर्ट्स को लॉन्च किया जाएगा, उसके साथ ही मारुती सुजुकी एक नए सेगमेंट में दाखिल हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: Kawasaki को धूल चटाने के लिए Suzuki ने लॉन्च किया एक एडवेंचर मोटरसाइकिल, देख के कहेंगे वाह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार को लिमिटेड एडीशन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा, यानी की इसके कुछ ही यूनिट्स की मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी। सबसे बड़ा अपडेट कार की सस्पेंशन में होने वाला है, अभी इसके फ्रंट में MacPherson Strut with Coil Spring और रियर में Torsion Beam with Coil Spring सस्पेंशन मिलता है।

स्प्रेसो स्पोर्ट्स के बाहरी हिस्से में नया ग्रिल, बम्पर, फॉग लाइट, टेल लाइट, led हेडलाइट्स के साथ बड़े बदलाव नजर आने वाले हैं। कार के डोर को स्मार्ट लुक देने के लिए अंदर की तरफ डिज़ाइन किया जाएगा, इससे जाहिर तौर पर लुक आकर्षक बनने वाला है। कीमत को लेकर जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इसे 15 से 17 लाख रुपये की ऑन रोड कीमत में खरीद सकते हैं।

Latest posts:-