आजकल के युथ में एडवेंचर बाइक्स की डिमांड काफी ज्यादा है। हाई ग्राउंड क्लीयरेंस वाली ये सभी एडवेंचर बाइक्स की न केवल भारतीय धरती पर बल्कि विदेशी धरती पर भी लोकप्रियता चरम पर हैं। हाल ही में अमेरिका में Kawasaki को टक्कर देने के लिए Suzuki ने V-Storm 800 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। यह बाइक अमेरिकन बाजार में स्टैंडर्ड और टूरिंग वेरिएंट में उपलब्ध होगी। नए 2024 Suzuki V-Storm 800 मॉडल में मैकेनिकल बदलाव के साथ-साथ डिजाइन में भी कई इनोवेटिव बदलाव किये गए है। आइए 2024 Suzuki V-Storm 800 एडवेंचर बाइक के डिटेल्स पर एक नजर डालते है।
सुजुकी की इस एडवेंचर बाइक के लेटेस्ट वेरिएंट के बॉडी पैनल में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इसमें एक नई कलर स्कीम जोड़ी गई है। जबकि इसका स्टैण्डर्ड वेरिएंट मेटालिक मैट स्टील ग्रीन कलर और टूरिंग मॉडल ग्लास स्पार्कल ब्लैक में उपलब्ध है। बाइक के ट्रांसपेरेंट विंडस्क्रीन के ठीक पीछे लगी एलईडी प्रोजेक्टर लाइटें काफी आकर्षक दिखती हैं। साथ ही Suzuki V-Storm 800 का स्लीक स्टाइल वाला बॉडी वर्क इस बार भी देखने को मिल सकता है।
2024 Suzuki V-Storm 800: इंजन स्पेसिफिकेशन
नई Suzuki V-Storm 800 बाइक में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए 776 cc का पैरेलल ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। लेटेस्ट मॉडल V-Storm 800 के इंजन पावर के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट में ये अनुमान लगाया जा रहा है की इसका इंजन 83 bhp की पावर और 78 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसका मिलान छह गियर से किया गया था।
ये भी पढ़े- Renault offer: इन ऑफर्स के आते ही शोरूम में लगी भीड़, जानिए कितने…
2024 Suzuki V-Storm 800: सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम
2024 Suzuki V-Storm 800 बाइक के फ्रंट में Showa बिग पिस्टन फोर्क्स और रियर में Showa प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए फ्रंट और रियर में एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 310 मिमी और 260 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया हैं। Suzuki V-Storm 800 में 19-इंच का फ्रंट और 17-इंच का रियर एल्यूमीनियम व्हील दिया गया हैं।
इसके अलावा, इस एडवेंचर बाइक की अन्य महत्वपूर्ण फीचर की बात करें तो इसमें पांच इंच का टीएफटी डिस्प्ले, ट्रैकिंग कंट्रोल के लिए सुजुकी का अपना इंटेलिजेंट राइड सिस्टम, डुअल चैनल एबीएस, राइडिंग मोड, इजी स्टार्ट और लो आरपीएम असिस्ट शामिल हैं।
2024 Suzuki V-Storm 800: कीमत
2024 Suzuki V-Storm 800 के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत अमेरिका में 9,899 अमेरिकी डॉलर है, जो की भारतीय मुद्रा में लगभग 8.22 लाख रुपये होते है। वहीं, टूरिंग वेरिएंट की कीमत 10,499 अमेरिकी डॉलर होगी, जो की भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत लगभग 8.72 लाख रुपये है। इस एडवेंचर बाइक को अगले साल की शुरुआत में या इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Latest Post-
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहाल