Mahindra XUV300 फेसलिफ्ट हुई स्पॉट! इस बार सनरूफ के साथ…

महिंद्रा एंड महिंद्रा के पास वैसे तो कारों की एक बड़ी रेंज है, लेकिनस suv सीमेंट में आने वाली XUV300 अबतक वो कारनामा नहीं कर पाई है, जो महिंद्रा की बाकी SUV’s ने की है। यही वजह से की कार की बिक्री भी मासिक आधार पर कम होती नजर आ रही है, इसी को बूस्ट करने के लिए कंपनी कुछ नए प्रयास कर रही है। इस प्रयास में सबसे पहले कार में कुछ एडवांस फीचर्स को जोड़ा जा रहा है। इसी से जुडी एक खबर ये भी आ रही है की महिंद्रा ने xuv300 में ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन का विकल्प देने का फैसला कर लिया है।

दरअसल, पुराने लुक और फीचर्स के साथ xuv300 की पहचान भी पुरानी हो चुकी है, इसी के मद्देनजर कंपनी ने कार के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने का फैसला किया है। इसे अगले साल की शुरुआत में पेश किया जा सकता है, लेकिन उससे पहले कुछ तस्वीरें आ रही हैं, जिन्हें देखकर कार के एडवांस लुक और स्पेसिफिकेशन का अंदाजा लगाया जा रहा है।

अभी xuv300 में 6-speed manual और 6-speed automated manual transmission (AMT) गियर बॉक्स मिलता है,जोकि इस सेगमेंट में आने वाली सभी गाड़ियों में देखा जा सकता है। इस कार की एक खास बात ये है की इसे तीन इंजन विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है।

ये भी पढ़ें: Maruti s-presso sports के जलवे ने दिखाया thar को आईना?

इसमें मिलने वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 110 पीएस की पावर और 200 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। दूसरा 1.2-लीटर TGDi टर्बो पेट्रोल इंजन में 130 PS की पावर जेनरेट करता है, इसके साथ ये 230 एनएम का टॉर्क भी पैदा करता है। तीसरे में 1.5-लीटर डीजल इंजन है ये 117 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है।

Mahindra XUV300 फेसलिफ्ट में कुछ अहम बदलाव भी होने वाले हैं, इसमें एक फीचर सनरूफ का भी देखने को मिल सकता है। जी हाँ, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा एंड महिंद्रा XUV300 में सनरूफ का फीचर जोड़ने वाली है, इसके पीछे भी एक बड़ा तथ्य सामने आ रहा है। सीधे शब्दों में कहें तो पिछले कुछ महीने में जितनी भी suv कारों की बिक्री हुई है, उनमें से ज्यादातर सनरूफ के साथ आ रही हैं।

Latest posts:-