एक चार्ज में 600km छोड़कर आएगी क्या? अब ये सच होने वाला है, अपनी kia ev9 पेश…

इलेक्ट्रिक कार बनाने और बेचने की रेस दिन-प्रतिदिन तेज होती जा रही है, इसी कड़ी में एक और कार के बारे में कुछ जानकारी सामने आ रही है ये कोई और नहीं बल्कि अगले साल भारत में लॉन्च होने वाली kia ev9 है।

दमदार फीचर्स के साथ अगले साल की शुरुआत में आने वाली इस कार की कीमत का ऐलान कर दिया गया है, जिसके मुताबिक kia ev9 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 54,900 अमेरिकी डॉलर होगी, भारतीय रुपयों में ये 45 लाख रुपये के करीब होते हैं अभी के हिसाब से।

ऑटो एक्सपो 2023 में पहली बार शोकेस की गई ये कार सबसे पहले अमेरिका में लॉन्च हो सकती है और इसमें भी बड़ी बात ये है की ये वहां इम्पोर्ट की जाएगी, बाकी प्रोडक्शन इसकी कोरिया में ही होगी, अगर भारत के सापेक्ष में ऐसा होता है तो यहां kia ev9 की कीमत दोगुनी होने वाली है। ऐसा इसलिए, क्योंकि भारत सरकार की जो पॉलिसी है उसके मुताबिक बाहर से आने वाली गाड़ियों पर उनकी कीमत के बराबर ही टैक्स लगेगा।

बात कुछ फीचर्स की करें तो kia ev9 को चार वैरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा, इसमें Light Long Range, Wind, Land and GT-Line शामिल हैं। ये सभी ट्रिम्स 99.8kwh बैटरी पैक के साथ आ सकते हैं, हालांकि वैरिएंट्स के हिसाब से इसमें बदलाव भी संभव है। जिसका मतलब ये है की कार के साथ लंबी रेंज मिलने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैटरी पैक के साथ ev9 की रेंज 600 से 700 किलोमीटर हो सकती है।

चार्जिंग टाइम को लेकर जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक कार को दस से अस्सी फीसदी चार्ज करने के लिए मात्र पच्चीस मिनट का समय लगने वाला है और फुल चार्ज करने में मुश्किल से 40 मिनट का समय लगेगा। Alloy wheel design, LED DRLs, LED headlights, twin sunroofs, closed Tiger-nose grill, upright stance और flush door handles जैसी खूबियां कार के लुक में निखार लेकर आने वाली हैं।

अभी की बात करें तो भारत में किआ मोटर्स अपनी ev6 की बिक्री का रही है, ये कार भी दमदार फीचर्स के साथ आती है। अगर आप भी इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो उससे पहले इसे बुक करना होगा, जिसके बाद ही आपको कार की डिलीवरी मिल पायेगी।