Upcoming 400cc bikes: तगड़ा इंजन, दमदार परफॉरमेंस अब बच्चे की जान लेंगे क्या ?

Upcoming 400cc bikes: अगर आप भी तगड़ी बाइक्स को देखना और चलाना पसंद करते हैं तो आने वाले कुछ महीने खास होने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में चल रही ख़बरों के मुताबिक अगले कुछ महीने में कई कंपनियां तगड़ी बाइक्स लॉन्च करने वाली हैं, इनमें सबसे अधिक संख्या उनकी होगी जिनकी इंजन डिस्प्लेस्मेंट क्षमता 400cc के करीब हो सकती है, अभी आपको ऐसी की बाइक्स के बारे में बताने वाले हैं। चलिए एक-एक करके जानते हैं किन दमदार बाइक्स को भारत में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है।

Royal Enfield Himalayan 452

स्पोर्ट्स/एडवेंचर सेगमेंट में आने वाली Royal Enfield Himalayan 452 को अभी हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, ऐसे में ये अनुमान लगाना बिलकुल भी मुश्किल नहीं होना चाहिए की ये बाइक जल्द ही लॉन्च होने वाली है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हिमालयन 452 में लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, इसमें 40bhp तक का पावर जेनरेट करने की क्षमता हो सकती है।

Hero 440 sports

तेजी से स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने की जद में लगी हुई Hero motocorp ने अमेरिकी कंपनी हार्ले-डैविडसन के साथ मिलकर X440 को लॉन्च किया था और अब ये खबर आ रही है की हार्ले-डेविडसन इस इंजन को हीरो के साथ शेयर करने वाली है, जिसका प्रयोग Hero 440 sports
में किया जा सकता है।

Bajaj Pulsar 400

बजाज ऑटो ने इस साल 6 नई बाइक्स को लॉन्च करने का ऐलान किया है, जिसकी शुरुआत कल लॉन्च हुई पल्सर एन150 के साथ हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स में चल रही ख़बरों के मुताबिक बजाज कंपनी साल के अंत तक अबतक की अपनी सबसे दमदार बाइक्स लॉन्च करने जा रही है, हालांकि ये Bajaj Pulsar 400 नहीं होगी, इसे अगले साल की शुरुआत में पेश किया जा सकता है।

Royal Enfield Hunter 400

पिछले साल “साल की सबसे बेहतरीन” बाइक होने का ख़िताब अपने नाम करने वाली Royal Enfield Hunter 350 अब अपडेट होने जा रही है, कंपनी से जुड़े सूत्र के मुताबिक जल्द ही हंटर के 400cc मॉडल को लॉन्च किया जाने वाला है, ये बाइक फीचर्स के मामले में भी दमदार होने वाली है। नए फीचर्स में फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट कंसोल दिए जाने की बात सामने आ रही है।