भारतीय बाजार में टाटा सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। वहीं, देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है। टाटा टियागो ईवी देश में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार है। इसे कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था। जबकि इस कार की डिलीवरी कंपनी ने जनवरी 2023 में शुरू की थी। आपको बता दें, जब से ये कार लॉन्च हुई है तब से लेकर अब तक इस ईवी कार की दिवांगी लोगों के दिगाम पर छाई हुई है। अब तक कंपनी ने इस कार की 15 हजार यूनिट्स सेल की है। चलिए आपको बताते हैं इस कार में आखिर क्या कुछ खास है जो लोगों को इतनी पसंद आती है।
Tata Tiago EV कीमत
आपको बता दें,इस की डिमांड बड़े शहर से लेकर छोटे शहरों तक है। टाटा टियागो ईवी की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 11.99 लाख रुपये है। ईवी के सेगमेंट में ये कार काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। जनवरी से लेकर अब तक कंपनी ने 10,000 यूनिट्स की सेल कर चुकी है।
Tata Tiago EV वेरिएंट्स
भारतीय बाजार में ये कार कुल चार ट्रिम लेवल – XE, XT, XZ+ और XZ+ Lux में आती है। इस कार में आपको कई कलर ऑप्शन- सिग्नेचर टील ब्लू, डेटोना ग्रे, ट्रॉपिकल मिस्ट, प्रिस्टिन व्हाइट और मिडनाइट प्लम मिलता है।
ये भी पढ़ें- एक चार्ज में 800 किलोमीटर! भारत में Tesla लॉन्च कर सकता है 5 नई कार, देखें पूरी डिटेल्स
Tata Tiago EV दो बैटरी पैक से लैस
इस कार में आपको दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है। इसमें 19.2kWh और 24kWh बैटरी पैक शामिल है। इसकी छोटी बैटरी पैक मॉडल 61पीएस की पॉवर और 110एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। जबकि इसका बड़ा बैटरी पैक 75पीएस की पावर और 114एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। टियागो ईवी बेस मॉडल की रेंज 250km और टॉप मॉडल की रेंज 315km है। इसे 15A के सॉकेट से चार्ज करने में 6.9 घंटे का समय लगता है। इस कार को फुल चार्ज करने में महज 57 मिनट लगता है।
Tata Tiago EV दो फीचर्स से लैस
फीचर्स के तौर पर इस कार में Android Auto और Apple CarPlay के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर वाला हरमन साउंड सिस्टम और ऑटो AC, रेन-सेन्सिंग वाइपर्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और क्रूज कंट्रोल मिलता है।
Latest Post-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌