तेरा ध्यान किधर है, toyota vellfire के बारे में पूरी जानकारी इधर है !!

Ritesh Singh
3 Min Read
New 2024 Toyota Vellfire Price, Feature, Images & Specs

हाल में कापनी कंपनी Toyota ने अपना न्यू मॉडल vellfire लॉन्च किया है। ये अपने आकर्षक डिजाइन के साथ साथ हाई टेक्नोलॉजी के वजह से भी लोगों के दिलों में घर कर गई हैं। आपको बता दें इसकी कीमत कंपनी द्वारा 96 लाख रखी गई है। ये हाइब्रिड मॉडल पिछले की तुलना में ज्यादा अलग तो नहीं दिखता है मगर ये अपने आप में ही एक royalty checking car है। इस कार के एडवांस फीचर्स और मूनरूफिंग जैसी स्पेशलिटी इसे बाकियों से अलग बनाती है।

कुछ अलग और हटके हैं इसके फीचर्स

Vellfire अपने legacy की तरह बॉक्स स्टाइल को बरकरार रखती है मगर ये मार्केट में मौजूद मॉडल से थोड़ी लंबी दिखाई पड़ती है। इसके कैब-फॉरवर्ड डिज़ाइन की वजह से, vellfire में 6 लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह के साथ एडवांस केबिन मिलता है। इस MPV में तो बात सबसे पहले आपका ध्यान आकर्षित करती है वो इसका बड़ा 6-स्लैट वाला फ्रंट ग्रिल, ये फ्रंट ग्रिल के सामने के हिस्से को बंपर के कुछ हिस्सों सहित इसके पूरे फेस को कवर करता है। फ्रंट ग्रिल के सेंटर में ही Toyota का सदाबहार logo लगा हुआ है, मुख्य प्रोजेक्टर हेडलैम्प सेट-अप को दो पार्ट में बांटा गया है। कुल मिलाकर कार के एक्सटीरियर में जमकर क्रोम एक्सेंट देखने को मिलते हैं।

ये भी पढ़ें- एक चार्ज में 800 किलोमीटर! भारत में Tesla लॉन्च कर सकता है 5 नई कार, देखें पूरी डिटेल्स

लग्जरियस कार में मूनरूफ दिया गया है जो left से right किनारे से शेड है। इसका सीधा सा मतलब है कि अगर आप रात में चांद तारे भी अपनी कार से बैठे बैठे ही देखन चाहते हैं तो इसके लिए आपको खिड़की से नहीं झांकना पड़ता हैं। लेकिन समन्यतः इंडिया में इसका इस्तेमाल सनलाइट को अंदर आने से रोकने के लिए किया जाता है। इसमें बिल्कुल ही नया 2.5 लीटर का इनलाइन 4 सिलेंडर डीओएचसी इंजन देखने को मिलता है। अब यह इंजन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। इसीलिए इसके द्वारा हमें 17.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है।

लुक्स लगाते हैं खूबियों में चार चांद

इसमें हेडलाइट्स को बोनट के साथ बेहतर तरीके से जोड़ा गया है जिसके नीचे डीआरएल लगे हैं।

टोयोटा vellfire में बड़े आकार का इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो उभरे हुए सेंटर कंसोल में इंट्रीग्रेट करता है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, रियर एसी वेंट समेत ढेरों खूबियां मिलती है। केबिन को लकड़ी के साथ काले रंग में समाप्त किया गया है। कार के केबिन को वुड इनसर्ट के साथ ब्लैक फिनिश दिया गया है। आगे व पीछे सिक्वेन्शियल टर्न लाइट दिए गए है।

Latest Post-

Share This Article
Follow:
रीतेश सिंह मोटर राडार के को-फाउंडर और संपादक के पद पर कार्यरत हैं। विभिन्न संगठन के साथ ऑटो व्लॉगिंग में उनका 10 साल का अनुभव है। उन्होंने टेक्नोलॉजी, सोशल वर्क जैसी बीट पर भी काम किया है।