एक चार्ज में 800 किलोमीटर! भारत में Tesla लॉन्च कर सकता है 5 नई कार, देखें पूरी डिटेल्स

भारत में टेस्ला (Tesla) के आने का इंतजार खत्म होने वाला है। टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान भारत में कारोबार शुरू करने में रुचि दिखाई और उन्होंने भारत को कारोबार के लिए आदर्श देश बताया। अभी के समय में टाटा मोटर्स (Tata Motors) का भारत के इलेक्ट्रिक कार बाजार पर कब्ज़ा है। जबकि लग्जरी कार बाजार का नेतृत्व Mercedes-Benz, Audi, Volvo और BMW जैसी कंपनियां कर रही हैं। अब इस लिस्ट में टेस्ला का भी नाम जुड़ने जा रहा है। अब सवाल यह है कि दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी भारत में सबसे पहले कौन से पांच कार मॉडल लॉन्च कर सकती है? चलिए एक नजर डालते है।

Tesla Model 3

फिलहाल टेस्ला की सबसे सस्ती सेडान कार Model 3 है। यह अपनी लोकप्रियता से कई कीर्तिमान अस्थापित कर चूका है। Tesla Model 3 इलेक्ट्रिक कार 50 kWh और 75 kWh बैटरी पैक वेरिएंट के साथ आता है। कंपनी इस कार को फुल चार्ज पर 550 किमी की रेंज देने का दावा करती है।

Tesla Model X

Model X एक हाई परफॉरमेंस वाली इलेक्ट्रिक कार है। टेस्ला का दावा है कि यह कार फुल चार्ज पर 565 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। इसमें 75 kWh का बैटरी पैक मिलता है। साथ ही केबिन में 17 इंच का बड़ा सा इंफोटेनमेंट स्क्रीन सिस्टम और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) मिलता हैं।

ये भी पढ़ें- Engine Oil Replacement: कब बदलना चाहिए बाइक का इंजन ऑयल? इस तरीके से कर सकते है जाँच…

Tesla Model Y

Tesla Model Y एक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर है। यह दो बैटरी विकल्पों – 67 kWh और 81 kWh में उपलब्ध है। टेस्ला का दावा है कि फुल चार्ज पर कार की रेंज 530 किलोमीटर है। यह कार चीनी और अमेरिकी बाजारों में काफी लोकप्रिय है।

Tesla Semi

Tesla Semi मूल रूप से एक इलेक्ट्रिक ट्रक है। अगर यह भारत में आता है तो यह देश के कार्गो परिवहन क्षेत्र को पर्यावरण-अनुकूल बना देगा। वॉलमार्ट, पेप्सी जैसी कंपनियां पहले से ही अपने प्रोडक्ट के डिलीवरी के लिए टेस्ला सेमी का उपयोग करती हैं। टेस्ला सेमी (Tesla Semi) में तीन इलेक्ट्रिक मोटरें और कई बैटरी विकल्पों में के साथ आता है। टेस्ला सेमी (Tesla Semi) एक बार चार्ज करने पर 800 किमी तक की रेंज प्रदान करती है।

ये भी पढ़ें- Shine 100, Splendor Plus या Platina? भाई कौन सी खरीदें? पूछो मत रिपोर्ट देखो…

Tesla Cybertruck

Tesla Cybertruck एक ऐसा मॉडल है जिसका इंतजार पूरी दुनिया कर रही है। इसे पहली बार 2019 में दिखाया गया था, तब से इस इस कार की उत्पादन प्रक्रिया कई बार बाधित हुई है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि यह इलेक्ट्रिक पिक-अप ट्रकों और स्पोर्ट्स कारों का एक मिश्रण है। इसमें ऑल व्हील ड्राइव, डुअल मोटर और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम का विकल्प दिया जा सकता है। इसमें मौजूद 100 kWh बैटरी पैक से 800 किमी की रेंज मिलेगी।

ये भी पढ़ें-