Shine 100, Splendor Plus या Platina? भाई कौन सी खरीदें? पूछो मत रिपोर्ट देखो…

हाल ही में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी एंट्री लेवल सबसे सस्ती बाइक शाइन 100 को भारत में लॉन्च किया है। बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 64,900 रुपये से शुरू होती है। भारतीय बाजार में इस केटेगरी में काफी ज्यादा प्रतिस्पर्धा है। इस सेगमेंट में Hero और Bajaj के कई सारे मॉडल उपलब्ध हैं। इनमें दो मशहूर नाम हैं- Hero Splendor Plus और Bajaj Platina 100। आज की रिपोर्ट में देखेंगे भारतीय बाजार में मौजूद Honda, Hero और Bajaj की सबसे सस्ते बाइक्स की पूरी डिटेल्स

Shine 100 vs Splendor Plus vs Platina का डिजाइन और कलर

चूंकि इन तीनों बाइक्स को भारत में मध्यम वर्ग के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, इसलिए इस बाइक्स के डिजाइन को बहुत ही सिंपल और स्टाइलिश रखा गया है। जहां होंडा साइन 100 (Honda Shine 100) पांच रंगों में उपलब्ध है, वहीं बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) चार रंगों में उपलब्ध है। हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) इस सेगमेंट में काफी आगे है, क्योंकि यह कुल 12 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

honda shine 100 vs hero splendor vs bajaj platina which is better
honda shine 100 vs hero splendor vs bajaj platina which is better

Shine 100 vs Splendor Plus vs Platina का इंजन

होंडा साइन 100 (Honda Shine 100) में 98.8 cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7.2 बीएचपी की पावर और 8.05 एनएम का टार्क पैदा करता है। वहीं, हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक (Hero Splendor Plus) में 97.2 cc का इंजन इस्तेमाल होता है, इसका इंजन 7.9 बीएचपी का पावर और 8.05 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। दूसरी ओर बजाज प्लेटिना 100 में 102 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन लगा है, जो 7.7 bhp की पावर और 8.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। सभी वैरिएंट में फोर-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स उपलब्ध है। इन सभी बाइक में लगभग 60-70 km/L का माइलेज मिलता है।

ये भी पढ़े- जानें कौन-सी हैं India की Top 3, Lightweight Bikes, साथ ही कीमत में भी सस्ती हैं ये टॉप 3 बाइकें जो देंगी आपको 83 kmpl…

Shine 100 vs Splendor Plus vs Platina: हार्डवेयर और फीचर्स

तीनों बाइक्स के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग लोडेड सस्पेंशन मिलता हैं। ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक दिया गया हैं। दूसरी ओर, होंडा और बजाज दोनों मॉडल में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) में थोड़ा बेहतर इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) का सबसे महंगा मॉडल (Extec) में डिजिटल डिस्प्ले मिलता है।

Shine 100 vs Splendor Plus vs Platina प्राइस

होंडा साइन 100 और बजाज प्लेटिना 100 दोनों का केवल एक ही वेरिएंट उपलब्ध है। इन दोनों की एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: 64,900 रुपये और 65,856 रुपये है। हालाँकि, हीरो स्प्लेंडर प्लस कई वेरिएंट में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसका बेस मॉडल से लेकर टॉप मॉडल (xtech) की कीमत 73,481 रुपये से लेकर 77,745 (एक्स-शोरूम) रुपये तक है।

Latest Post-