अब अपडेटेड कोडिएक में कुछ नए फीचर्स दिए गए हैं, इसके पहले से ज्यादा इफिशिएंट होने का भी दावा कंपनी कर है। नई सुविधाओं में डोर एज प्रोटेक्टर्स, रियर स्पॉइलर के लिए नए फिनलेट्स, केबिन के अंदर एक लाउंज स्टेप और दूसरी पंक्ति के लिए बाहरी हेडरेस्ट आपको मिल सकता हैं।
इंडियन मार्केट में 2023 Skoda Kodiaq को आज 37.99 lakh (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर बाजार में उतर दिया गया है। क्या कुछ कहा कपय ने और पहले से कितना बदल गई स्कोडा कुशाक इस पूरी खबर में जाने। यहां आपको हम देंगे इसके फीचर्स और इंजन के बारे में पूरी जानकारी।
एफिशिएंट इंजन
अगर आप इस SUV को खरीदने की सोच रहे है तो इस SUV में 2.0-लीटर TSI EVO इंजन आपको मिलेगा । इसके पावरट्रेन को इस बार नए BS6-फेस 2 के तहत बनाया गया है, जो RDE सपोर्ट आपको देता है। इस गाड़ी में अब 20 फीसद इथेनॉल सपोर्ट दी जायेगी । दरअसल, कंपनी का कहना है कि कोडिएक अब पहले के मुकाबले 4.2 फीसदी ज्यादा एफिशिएंट होकर मार्किट में आयी है। इसका इंजन 188 bhp और 320 Nm का टार्क देता है, जबकि 7-स्पीड DSG को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़कर दिया गया है।
स्कोडा ने बताया है कि भारत में Kodiaq की मार्केट को बढ़ाकर 750 यूनिट प्रति तिमाही कर दी गयी है। अपडेटेड Kodiaq में कुछ नए फीचर्स हैं, जबकि इसके पहले से ज्यादा एफिशिएंट होने का भी दावा कंपनी कर रही है।
ये भी पढ़े: आ गई Hyundai की जबरदस्त Electric Car, एक चार्ज में दिल्ली से मुंबई…
वेरिएंट के अनुसार कीमतें
DSG की कीमत Rs 37.99 lakh एक्स-शोरूम दिल्ली, Sportline DSGकी कीमत Rs 39.39 lakh एक्स-शोरूम दिल्ली और L&K DSG की कीमत Rs 41.39 lakh एक्स-शोरूम दिल्ली है।
2023 Skoda Kodiaq के नए फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो नए फीचर में डोर एज प्रोटेक्टर और रियर स्पॉइलर के लिए नए फिनलेट्स दिए गया है। केबिन के अंदर एक लाउंज स्टेप है और दूसरी लाइन में बाहरी हेडरेस्ट आपको मिल जाता है।
पहले की तरह ही स्कोडा कोडियाक को तीन वेरिएंट्स स्टाइल, स्पोर्टलाइन और लॉरिन एंड क्लेमेंट में मार्केट में लाया गया है। इसे पहले की तरह ही एसयूवी सात सीटों वाले लेआउट के साथ ही पेश किया गया है।
LATEST POSTS:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌