Engine Oil Replacement: कब बदलना चाहिए बाइक का इंजन ऑयल? इस तरीके से कर सकते है जाँच…

Engine Oil Replacement

किसी भी कार या बाइक की बात करे तो इंजन उसका दिल होता है। इन्हे भी समय-समय पर देखभाल की जरूरत होती है। इसको सही रखने के लिए समय-समय लुब्रिकेंट की जरूरत होती है।अगर आप चाहते है बाइक के इंजन को हमेशा सही रखना है तो इसके लुब्रिकेंट को टाइम पर बदलते रहें। अब आप ये भी जानना चाहेगे कि इसे कब और कैसे बदलना चाहिए है? हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि कैसे पता किया जाये कि आपकी बाइक का इंजन ऑयल बदलने के स्तर पर पहुंच चूका है।

इंजन का अधिक आवाज करना
अगर आपको लगे की बाइक का इंजन एकदम से ज्यादा आवाज कर रहा है तो ऐसी स्थिति में बाइक का इंजन ऑयल बदलने की जरूरत होती है। आपको बता दे फ्रेस लुब्रिकेंट इंजन के अंदर मौजूद पुर्जों को चिकना बनाये रखता है। समय के साथ लुब्रिकेंट अपनी पावर खो देता है और इसी वजह से इंजन आपकी बाइक या कार का इंजन ज्यादा आवाज करने लगता है।

ये भी पढ़े:Urban Cruiser Hyryder G CNG हुई लॉन्च! 26.6 KM/KG के माइलेज कर रहा है धमाल….!

इंजन ऑयल का काला होना
आपको पता होगा की कुछ मोटरसाइकिल भी कारों की ही तरह डिपस्टिक के साथ मार्केट में आती हैं। वहीं कुछ इंजन ऑयल की जांच करने के लिए एक विंडो के साथ आपको मिलती हैं। आप अपनी बाइक में डले इंजन ऑयल की समय से जांच करते रहें। पहले ये ऑयल हल्के भूरे रंग का पारभासी सा होता है। कुछ दिन बाद या समय के साथ ये काला और गाढ़ा होना शुरू हो जाता है। आप अपनी उंगली पर थोड़ा सा आयल लेकर और दूसरी उंगली से रगड़ कर देखेंगे तो गाढ़ेपन की जांच कर पाएंगे। यदि तेल चिकना न लगे और किरकिरापन इसमें आ जाये तो जान लें कि यह बेकार हो गया है और इसे जल्द ही बदलवा लें।

न्यूनतम स्तर से नीचे की जाँच
आपको बता दे ज्यादातर सभी बाइक्स में आयल को चेक करने के लिए इंजन ब्लॉक के किनारे, इंजन ऑयल की जांच करने के लिए एक छोटी सी विंडो मिलती है। यदि आपको लगे कि विंडो में इंजन ऑयल का स्तर न्यूनतम निशान से नीचे चला गया है तो ये संकेत है कि इंजन ऑयल को बदलने का समय आ गया है।

डैशबोर्ड वार्निंग लाइट संकेत
आजकल मार्केट में सभी बाइक्स सेंसर्स से लैस होकर आती है। सभी बाइक के इंजन में सेंसर आपको मिल जायेगा। ये सेंसर आपकी मोटरसाइकिल के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर लुब्रिकेंट कम होने पर वार्निंग लाइट का संकेत आपको देते हैं। यहाँ आपको समझ जाना चाहिए कि बाइक में इंजन ऑयल पर्याप्त स्थिति में नहीं है। ऐसी स्थिति में आपको इंजन ऑयल को बदलवाना चाहिए।

LATEST LINKS:-