पहली बार शोरूम आने वाली है 6-Speed AT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली Maruti Fronx

Maruti FRONX के Alpha Turbo DT AT (Petrol) मॉडल के फीचर्स पूरी तरह से सामने आ चुके हैं। अगर आप भी इस कार को खरीदने की प्लानिंग में हैं तो यही सही समय है बुक करने का। बुकिंग की जानकारी के लिए नजदीकी शोरूम विजिट कर सकते हैं, जबकि फीचर्स इसी आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं।

इंजन

Maruti FRONX Alpha Turbo DT AT पेट्रोल मॉडल में 998 सीसी का 1.0L Turbo Boosterjet इंजन दिया गया है। ये 5500 आरपीएम पर 98.69hp की पावर और 2000-4500 आरपीएम पर 147.6Nm का पीक टॉर्क जेनेरेट कर रहा है। इंजन को 6-Speed AT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

सेफ्टी

Maruti FRONX के इंटीरियर और एक्सटीरियर में सेफ्टी के लिए नए उपाय किए गए हैं। इसमें पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर (Passenger Side Rear View Mirror), सीट बेल्ट वार्निंग (Seat Belt Warning), डोर अजर वार्निंग (Door Ajar Warning), इंजन इम्मोबिलाइज़र (Engine Immobilizer), सेंट्रली माउंटेड फ्यूल टैंक (Centrally Mounted Fuel Tank), ऑटोमैटिक हेडलैंप (Automatic Headlamps), EBD, हेडअप डिस्प्ले (Head Up Display), साइड कर्टेन एयरबैग (Side Curtain Airbag), इमरजेंसी अलर्टस (Emergency Alerts), ब्रेकडाउन नोटीफिकेशन (Breakdown Notification),गाड़ी चोरी होने पर अलार्म और ट्रैकिंग (Stolen Vehicle Notification and Traking),Tow Away, Traking, Geofence, सेफ टाइम अलर्ट (Safe Time Alert), लोकेशन शेयरिंग (Location Sharing) और ड्राइविंग स्कोर (Driving Score) जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें- आ रही OLA की पहली Electric Car, कीमत 10 लाख से कम, सिंगल चार्ज पर 500 किमी का रेंज

इंटीरियर

Maruti FRONX का इंटीरियर देखने में आकर्षक नजर आता है, इसमें इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर (Electronic Multi-Tripmeter),
ग्लोव कम्पार्टमेंट (Glove Compartment), डिजिटल ओडोमीटर (Digital Odometer), हाइट एडजजस्टेबल ड्राइवर सीट (Height Adjustable Driver Seat), ड्यूल टोन डैशबोर्ड (Dual Tone Dashboard) और ड्यूल टोन इंटीरियर (Dual Tone Interior) जैसी खूबियां मिल रही हैं।

ये भी पढ़ें- Hyundai Venue के ताइवान मॉडल में हुआ बड़ा बदलाव, ये फीचर तो भारत में भी नहीं मिलता

अन्य

Maruti FRONX में 308 लीटर का बूटस्पेस मिलता है, इसमें ढ़ेर सारा सामान रखा जा सकता है। 37 लीटर का फ्यूल टैंक काफी मदद करने वाला है, इसे एक बार फुल करने पर 700 किलोमीटर से अधिक की यात्रा हो सकती है। इन आंकड़ों को समझने पर ये बात पता लगती है की कार में 20kmpl का माइलेज देने की क्षमता है।

कीमत

Maruti FRONX को 7.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से लेकर 13.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक में खरीद सकते हैं।

Latest Post-