Site icon Motor Radar

कार बोले तो Hyundai i20, नहीं तो टाटा बाय-बाय! अब कहने को रह ही क्या…

hyundai-i20

hyundai-i20

हैचबैक सेगमेंट को लंबे समय से अपनी सर्विस दे रही Hyundai i20 अब पहले से ज्यादा एडवांस और स्मार्ट हो चुकी है, इस कार की बिक्री भी अच्छी हुई है। अगर आप हैचबैक कार में सफर करना पसंद करते हैं और बजट दस से 12 लाख रुपये के बीच है तो Hyundai i20 को देख सकते हैं, ये कार परफॉरमेंस के मामले में भी बेहद ही दमदार हैं। हालांकि एक बात का ध्यान रहे की कार को खरीदने से पहले उसके बारे में सभी जानकारियां लेनी हैं और वो सभी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली हैं। चलिए एक-एक करके जानते हैं इस कार की खूबियों के बारे में।

Hyundai i20 एक पांच सीटर हैचबैक कार है, इसमें 1197 सीसी का इंजन डिस्प्लेसमेंट मिलता है, जोकि चार सिलिंडर पर बेस्ड है। कार का इंजन 114.7Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है, इसके अलावा ये 86.76bhp की पावर भी जेनरेट करता है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ कार को ड्राइव करने में काफी सहूलियत होने वाली है और इसका 37 लीटर का फ्यूल टैंक आपके सफर में भी मदद करने वाला है।

ये भी पढ़ें: Maruti Brezza vs Tata Nexon की रेस में सामने आई इनकी असली कीमत, जानते ही शोरूम के…

अन्य फीचर्स में क्रोम टेल लैंप, फ्लाईबैक रियर क्वार्टर ग्लास के साथ क्रोम बेल्टलाइन, पैरामीट्रिक ज्वेल पैटर्न ग्रिल, पेंटेड ब्लैक फिनिश (एयर कर्टेन गार्निश, टेलगेट गार्निश, साइड विंग स्पॉइलर, आई20 ब्रांडिंग के साथ साइड सिल गार्निश), सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट, क्रोम आउटसाइड डोर हैंडल, बॉडी कलर ओआरवीएम, बॉडी कलर बंपर, बी पिलर ब्लैक आउट टेप के साथ अडजस्टेबल हेडलाइट (Adjustable Headlights), पावर अडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर (Power Adjustable Exterior Rear View Mirror), इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर (Electric Folding Rear View Mirror), रियर विंडो वाइपर (Rear Window Wiper) और Rear Camera मिलता है।

Latest posts:-

Exit mobile version