Site icon Motor Radar

Maruti Brezza vs Tata Nexon की रेस में सामने आई इनकी असली कीमत, जानते ही शोरूम के…

maruti-brezza-vs-tata-nexon

maruti-brezza-vs-tata-nexon

टॉप दो सेलिंग कार्स Maruti Brezza और Tata Nexon की तुलनात्मक रिपोर्ट लेकर आ चुके हैं हम, यहां आपको दोनों कारों के इंजन, कुछ बेसिक फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी मिलने वाली है। चलिए बिना किसी देर के जानते हैं Maruti Brezza vs Tata Nexon की रेस में कौन निकल रहा है आगे और किसे मिले हैं कम कस्टमर। इस आर्टिकल में Maruti Brezza के Zxi Plus AT DT और Tata Nexon के FearlessPR Plus S DT DCA मॉडल के बारे में बताने वाले हैं।

इंजन

मारुती सुजुकी की टॉप सेलर बन चुकी Maruti Brezza में 1462 सीसी का 4 सिलिंडर K15C Smart Hybrid इंजन मिलता है, इस इंजन की सबसे खास बात ये है की इसमें अलग से भी पावर मिलती है। ये 136.8Nm का टॉर्क और 101.65bhp की पावर देता है। इसे छह स्पीड ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। Tata Nexon के फेसलिफ्ट मॉडल को हाल ही में लॉन्च किया गया है, इस कार में 3 सिलिंडर 1199 सीसी का 1.2L Turbocharged Revotron1.2L Turbocharged Revotron इंजन मिलता है, ये 170Nm तक का टॉर्क और 118.27bhp की पावर देता है और इसके साथ 7-Speed DCA गियर ट्रांसमिशन मिलता है।

फ्यूल और परफॉरमेंस

दोनों ही गाड़ियां BS VI 2.0 एमिसन स्टैंडर्ड पर आती हैं और इनमें पेट्रोल इंजन मिलता है। ब्रेज़ा में 19.8 kmpl का माइलेज मिलता है और 48 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जबकि नेक्सॉन फेसलिफ्ट की माइलेज अभी जारी नहीं की गई है, लेकिन इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 44 लीटर है।

ये भी पढ़ें: Ola S1 Pro Gen 2: ओला ने दिवाली पूजा से पहले 195 KM माइलेज वाली ई-स्कूटर की डिलीवरी शुरू की

कीमत

Maruti Brezza की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.14 लाख रुपये से शुरू होती है, Tata Nexon को 14.70 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।

फीचर्स

निचे दिए गए फीचर्स दोनों कारों में मिलते हैं, इनके होने से सफर में आराम और सहूलियत होती है।

Latest posts:-

Exit mobile version