Site icon Motor Radar

2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌

2025 Maruti Suzuki Alto 800: बढ़ते महंगाई की वजह से लोगों के सपनों पर पानी फिर रहा है। लोग सपना लेकर बैठे हैं कार हम भी अपने लिए चमचमाती गाड़ी लें। परंतु बढ़ते व्हीकल रेटों की वजह से लोग गाड़ी ना खरीद पा रहे हैं। मगर Maruti Suzuki कहां रुकने वाली है। Maruti Suzuki बेहद ही कम समय में मध्यम वर्गीय परिवार के लिए अपनी नई गाड़ी Alto 800 को लॉन्च करने वाली है। Alto 800 कार ₹3 लाख से भी कम कीमत में आने वाली है। इस कार में कंपनी ने जबरदस्त के फीचर्स जोड़े हैं। नई Alto 800 कार को अलग ही लेवल पर यह ले जाते हैं। अगर आप भी कम बजट में धाकड़ और जबरदस्त फीचर्स के लोडेड कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार जरूर जान लीजिए न्यू Alto 800 कार के बारे में।

New Maruti Suzuki Alto 800 Engine

ऑल न्यू Maruti Suzuki Alto 800 कार में दिए जाने वाले इंजन की बात करें तो कंपनी इस कार में 899 सीc का नेचुरल BS6 इंजन देने वाली है जो कि 69 BSP की पावर पिक टॉर्क जनरेट करता है। नई Alto 800 कार में फाइव स्पीड के गियर बॉक्स हैं।

New Maruti Suzuki Alto 800 Design

कंपनी इस कार को काफी जबरदस्त का लुक दे रही है। कार में ऑल न्यू एलईडी हेडलाइट्स, टेल लाइट्स, फ्रंट ग्रिल, बंपर, रियर रिफ्लेक्टर, रियर कार्टर ग्लास, डोर हैंडल, ऑल न्यू सनरूफ, हेडलैंप, पर डार्क क्रोम गार्निंग के साथ बड़ा सा बूट स्पेस दिया गया है। ट्यूबलेस टायर्स के साथ यह कार एक स्पोर्टी लुक में नजर आ रही है। Alto 800 कार में बोतल होल्डर के साथ ही लेदर की सीट दी गई है।

New Maruti Alto 800 Feature

फीचर्स की बात करें तो न्यू जनरेशन Maruti Suzuki Alto 800 कार में कंपनी ने जबरदस्त का फीचर दिया है। इस कार में 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट, क्लस्टर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, स्पीड अलर्ट, फोर एयर बैग्स, ऑल स्पीड ट्रैकिंग फंक्शन, सीट्स बिल्ट रिमाइंडर, ई स्मार्ट असिस्ट, कैश अवॉयडिंग, ब्रेकिंग फंक्शन, ई स्मार्ट असिस्ट, सेंसर, डोर हैंडल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल नेविगेशन, Alto 800 कार को बाकी सेगमेंट की गाड़ियों से अलग ही बनाते हैं। यानी फीचर्स के मामले में नई Alto 800 कार काफी जबरदस्त की रहने वाली है।

New Alto 800 Price

रही बात कीमत की तो बता दूं कि न्यू जनरेशन Maruti Suzuki Alto 800 कार को कंपनी मात्र ₹2,61,000 की शुरुआती कीमत में ल्च करने वाली है। जो कि मॉडल के हिसाब से यह कीमत ₹4 लाख तक जाने वाली है।

New Maruti Suzuki Alto 800 Lauch Date

लॉन्च डेट की बात करें तो अपकमिंग Maruti Suzuki Alto 800 कार को कंपनी इस फेस्टिव सीजन में पेश करने वाली है। खबर यह भी मिल रही है कि कंपनी इस कार के लिए बुकिंग भी जल्द शुरू करने वाली है।

मुझे तो Maruti Suzuki की नई Alto 800 कार एक ही नजर में दीवाना बना चुकी है। अगर आपको यह कार अच्छी लग रही है तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर बताएं।

Exit mobile version