हैचबैक सेगमेंट को लंबे समय से अपनी सर्विस दे रही Hyundai i20 अब पहले से ज्यादा एडवांस और स्मार्ट हो चुकी है, इस कार की बिक्री भी अच्छी हुई है। अगर आप हैचबैक कार में सफर करना पसंद करते हैं और बजट दस से 12 लाख रुपये के बीच है तो Hyundai i20 को देख सकते हैं, ये कार परफॉरमेंस के मामले में भी बेहद ही दमदार हैं। हालांकि एक बात का ध्यान रहे की कार को खरीदने से पहले उसके बारे में सभी जानकारियां लेनी हैं और वो सभी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली हैं। चलिए एक-एक करके जानते हैं इस कार की खूबियों के बारे में।
Hyundai i20 एक पांच सीटर हैचबैक कार है, इसमें 1197 सीसी का इंजन डिस्प्लेसमेंट मिलता है, जोकि चार सिलिंडर पर बेस्ड है। कार का इंजन 114.7Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है, इसके अलावा ये 86.76bhp की पावर भी जेनरेट करता है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ कार को ड्राइव करने में काफी सहूलियत होने वाली है और इसका 37 लीटर का फ्यूल टैंक आपके सफर में भी मदद करने वाला है।
- सीट बेल्ट वार्निंग- Seat Belt Warning
- डोर अजर वार्निंग- Door Ajar Warning
- टायर प्रेशर मॉनिटर- Tyre Pressure Monitor
- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (Electronic Stability Control)
- ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag)
- पैसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag)
- साइड एयरबैग (Side Airbag-Front)
- डे एंड नाईट रियर व्यू मिरर (Day & Night Rear View Mirror)
- कर्टेन एयरबैग (Curtain Airbag)
- एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-Lock Braking System)
- सेंट्रल लॉकिंग (Central Locking) और
- एंटी थेफ़्ट अलार्म (Anti-Theft Alarm) जैसे सेफ्टी फीचर्स कार में मिलते हैं।
ये भी पढ़ें: Maruti Brezza vs Tata Nexon की रेस में सामने आई इनकी असली कीमत, जानते ही शोरूम के…
अन्य फीचर्स में क्रोम टेल लैंप, फ्लाईबैक रियर क्वार्टर ग्लास के साथ क्रोम बेल्टलाइन, पैरामीट्रिक ज्वेल पैटर्न ग्रिल, पेंटेड ब्लैक फिनिश (एयर कर्टेन गार्निश, टेलगेट गार्निश, साइड विंग स्पॉइलर, आई20 ब्रांडिंग के साथ साइड सिल गार्निश), सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट, क्रोम आउटसाइड डोर हैंडल, बॉडी कलर ओआरवीएम, बॉडी कलर बंपर, बी पिलर ब्लैक आउट टेप के साथ अडजस्टेबल हेडलाइट (Adjustable Headlights), पावर अडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर (Power Adjustable Exterior Rear View Mirror), इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर (Electric Folding Rear View Mirror), रियर विंडो वाइपर (Rear Window Wiper) और Rear Camera मिलता है।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌