ये AMO Electric Inspire Scooter देगा सिंगल चार्ज में खूब लंबी रेंज, जानें क्या है कीमत?

AMO Electric Inspire Scooter: मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक टू- व्हीलर की रेंज भारत में काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। और इसकी खास वजह है लोगों का इन ई- व्हीकल की ओर तेजी से बढ़ता हुआ रुझान। और लोगों के इसी रुझान को ध्यान में रखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां आए दिन अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और बाइक्स को मार्केट में लॉन्च कर रही हैं। और अगर ऐसे में आप भी अपने लिए एक ऐसा ही इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, जोकि कम बजट में एक बढ़िया रेंज के साथ- साथ आकर्षक स्टाइल और दमदार फीचर्स वाला हो। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इस सेगमेंट के ऐसे ही एक बजट वाले स्कूटर की पूरी डिटेल के बारे में…

आपको बता दें कि आज यहां हम बात करेंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी AMO Electric के AMO Inspirer ई- स्कूटर की, जोकि एक लंबी रेंज वाला और साथ ही काफी स्टाइलिश स्कूटर है।

AMO Electric Inspire Scooter

सबसे पहले अब अगर AMO Electric Inspire Scooter की बैटरी और पावर की बात की जाए, तो कंपनी ने इसमें आपको 60V, 34Ah क्षमता वाला लीथियम आयन बैटरी पैक उपल्ब्ध कराया है। और इस बैटरी के साथ ही इसमें 249 W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को भी जोड़ा गया है। जोकि एक ब्रशलेस डीसी मोटर है। इसके साथ ही इस बैटरी पैक की चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है, कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ई- स्कूटर का ये बैटरी पैक मात्र 6 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाता है। और वहीं AMO Electric Inspire Scooter की रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है, कि ये ई- स्कूटर एक बार में फुल चार्ज होने पर आपको 80 से 90 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। और इस रेंज के साथ ही 25 किमी प्रति घंटा तक की टॉप स्पीड भी आपको मिल जाती है।

AMO Electric Inspire Scooter ब्रेकिंग सिस्टम

अब अगर AMO Electric Inspire Scooter के ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए, तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया है, और वहीं इसके रियर व्हील में भी ड्रम ब्रेक का ही कॉम्बिनेशन आपको दिया गया है। और बता दें कि यह ब्रेकिंग सिस्टम एक रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम है।

AMO Electric Inspire Scooter फीचर्स

अब अगर AMO Electric Inspire Scooter के फीचर्स की बात की जाए, तो कंपनी ने इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, स्पीड कंट्रोल स्विच, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ईबीएस जैसे फीचर्स दिए हैं।

AMO Electric Inspire Scooter डायमेंशन

अब AMO Electric Inspire Scooter की डायमेंशन की बात की जाए तो, यह स्कूटर 700 एमएम चौड़ा है, इसके साथ ही 1960 एमएम लंबा, और 700 एमएम ऊंचा इसे कंपनी द्वारा बनाया गया है। और इसके साथ ही आपको 180 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलता है। वहीं, इस स्कूटर का कर्ब वेट 62 किग्रा है।

AMO Electric Inspire Scooter कीमत

अब अगर AMO Electric Inspire Scooter की कीमत की बात करें, तो एएमओ इलेक्ट्रिक ने अपने इस ई- स्कूटर को 86,626 रुपये तक की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारा है। और इस ई- स्कूटर की यह शुरुआती कीमत ही इसकी की ऑन रोड कीमत भी है।

LATEST POSTS:-