महज़ 16 हजार देकर Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition खरीदें, जानें पूरा फाइनेंस प्लान…

देश के टू- व्हीलर सेक्टर का स्कूटर सेगमेंट भी अब बाइक वाले सेगमेंट की तरह ही काफी बड़ी रेंज वाला हो गया है।और इसमें हर बजट और जरूरत के हिसाब से आपको स्कूटर बहुत ही आसानी से मार्केट में मिल जाते हैं। और इस सेगमेंट में मौजूद तमाम स्कूटरों की लंबी रेंज के बीच आज हम बात करेंगे 150 सीसी सेगमेंट के एक स्पोर्टी स्कूटर यामाहा एयरोक्स 155 की, जोकि एक मैक्सी स्कूटर है। और अगर ऐसे में आप भी अपने लिए एक नया स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो ये Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition में आपको क्या-कुछ खास मिल रहा है। और इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल।

Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition कीमत
अब अगर सबसे पहले इस स्कूटर की कीमत की बात करें, तो यामाहा एयरोक्स 155 के मोटोजीपी एडिशन की शुरूआती कीमत 1,30,500 रुपये है। जोकि ऑन रोड होने पर 1,55,690 रुपये तक हो जाती है। और अगर आप भी इस स्कूटर को पसंद करते हैं और इसे खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपके पास इसे खरीदने के लिए इतना बजट नहीं है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप इस स्कूटर को बिना एक साथ 1.5 लाख रुपये खर्च किए आसानी से फाइनेंस प्लान के जरिए खरीद कर इसके ऑनर बन सकते हैं।

Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition फाइनेंस प्लान
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से, अगर आप यामाहा एयरोक्स 155 मोटोजीपी एडिशन को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदते हैं। तो इसके लिए बैंक आपको पूरे 1,39,690 रुपये तक का लोन देगा। और इस लोन के मिलने के बाद आपको 16,000 रुपये तक की मिनिमम डाउन पेमेंट जमा करनी होगी। और उसके बाद आपको हर महीने 4,488 रुपये तक की मंथली ईएमआई जमा करनी पड़ेगी। आपको बता दें कि इस स्कूटर पर मिल रहे इस लोन को चुकाने के लिए बैंक की ओर से 3 वर्ष का समय रखा गया है। और इस समय के दौरान दी जा रही लोन राशि पर बैंक आपसे 9.7 फीसदी तक की वार्षिक दर से ब्याज चार्ज करेगा।

ये भी पढ़ें: ये AMO Electric Inspire Scooter देगा सिंगल चार्ज में खूब लंबी रेंज, जानें क्या है कीमत?

फाइनेंस प्लान के तहत मिल रहे लोन से लेकर डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान की पूरी डिटेल जानने के बाद, चलिए अब आपको बताते हैं Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition के इंजन से लेकर माइलेज तक की सभी जानकारी।

Yamaha Aerox 155 MotoGP Editionइंजन और पावर
अब अगर यामाहा एयरोक्स 155 मोटोजीपी एडिशन के इंजन और पावर की बात की जाए, तो कंपनी ने इस स्कूटर में आपको सिंगल सिलेंडर वाला 155 सीसी तक का इंजन उपल्ब्ध कराया गया है। और यह इंजन 15 पीएस की पावर और 13.9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।

Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition ब्रेकिंग सिस्टम
अब अगर Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए, तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में आपको डिस्क ब्रेक और इसके साथ ही रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है। और साथ ही में सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी आपको इसमें दिया गया है।

Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition माइलेज
वहीं, Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है, कि ये स्कूटर आपको 48.62 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकता है। और ये माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित भी किया गया है।

Latest posts:-