Tata Punch CNG ने कर रखा है धमाल, अपनी ही खूबियों के दम पर सबके

Tata Punch CNG: टाटा मोटर्स की सभी गाड़ियों को भारतीय ग्राहक काफी पसंद करते हैं और उसमें से एक नाम टाटा पंच (Tata Punch) का भी आता है। जब से कंपनी ने अपने एसयूवी कार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है, तब से ही इस कार को ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

अब इसको लेकर के एक नया अपडेट सामने आया है। दरअसल कंपनी के सूत्रों द्वारा कहा जा रहा है कि टाटा मोटर्स अपने इस कार को अब एक नए वेरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च कर सकती है। कहा जा रहा है कि इस नए वेरिएंट में कार के फ्यूल को सीएनजी इंजन में बदला जा सकता है।

हालांकि इसको लेकर की कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर अभी तक कुछ भी नहीं कहा गया है। यानी कि टाटा मोटर्स की यह कार अब आपको सीएनजी इंजन के साथ भी देखने को मिल सकता है। फिलहाल कंपनी के सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि इसके मॉडल में किसी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं किया जा सकता है।

महज इसके इंजन पावर को सीएनजी वेरिएंट के हिसाब से बदला जा सकता है। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि इसमें तमाम तरीके की नई चीजे भी जोड़ी जा सकती है। अगर टाटा मोटर्स अपने इस कार (Tata Punch CNG) को भारतीय बाजार में लॉन्च करती है तो इसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी मोटर कंपनी के स्विफ्ट, वेगनर और बलेनो से हो सकता है।

Tata Punch CNG का इंजन कंपनी के इस नए वेरिएंट कार में आपको लगभग 1198cc का इंजन पावर दिया जा सकता है। जो कि सीएनजी फ्यूल वेरिएंट के साथ देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं बल्कि यह कार अब आपको ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन में देखने को मिल सकता है।

Tata Punch CNG की माइलेज वैसे तो लोगों द्वारा कहा जाता है कि सीएनजी वेरिएंट की कारे काफी बेहतर माइलेज देती है। लेकिन कंपनी के सूत्रों का फिलहाल कहना है कि टाटा मोटर्स की यह कार सीएनजी फ्यूल वेरिएंट के साथ लगभग 28km/kg तक की माइलेज दे सकती है। Tata Punch CNG की कीमत फिलहाल बताया जा रहा है कि टाटा मोटर्स के सीएनजी के इस नए फ्यूल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत लगभग 7.20 लाख रुपए के करीब हो सकती है।

Latest posts:-