Honda Shine 100 Vs Hero Splendor Plus: ये देखने के बाद कोई नहीं कहेगा की उसे बताया

Honda Shine 100 Vs Hero Splendor Plus: होंडा मोटर कंपनी में अभी हाल ही में अपने साइन 100 को लॉन्च किया है। जिसको लेकर के फिलहाल काफी चर्चा चल रहा है। वहीं, बहुत सारे ऐसे ग्राहक हैं, जो कि हीरो स्प्लेंडर प्लस और होंडा साइन 100 के बीच कंफ्यूजन में हैं? की कौन सी कमयूटर बाइक सबसे बेस्ट है। इसीलिए हमने सोचा कि आज के इस खबर में हीरो स्प्लेंडर प्लस और होंडा साइन 100 (Honda Shine 100 Vs Hero Splendor Plus) का मुकाबला करवा दिया जाए। जिसके बाद आप खुद निर्णय लें कि आपके लिए कौन सी बाइक बेहतर है।

Honda Shine 100 Vs Hero Splendor Plus: इंजन पावर

हौंडा कंपनी की साइन 100 में महज 105.5 cc का इंजन दिया जाता है। जबकि हीरो मोटर कंपनी के Splendor Plus में आपको 99 cc का इंजन दिया जाता है। जहां हौंडा साइन के आगे वाले टायर में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, हीरो मोटर कंपनी के स्प्लेंडर प्लस के भी सिर्फ आगे वाले टायर में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, दोनों ही बाइकों में आपको एक सिलेंडर का इंजन देखने को मिल जाता है।

Honda Shine 100 Vs Hero Splendor Plus: माइलेज

Honda मोटर कंपनी के Shine 100 में लगभग 11 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। जबकि Hero मोटर कंपनी के Splendor Plus में लगभग 10 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। Shine 100 लगभग 60 kmpl तक की माइलेज देती है और Hero Splendor Plus लगभग 60-65 तक की माइलेज देती है।

ये भी पढ़ें: फैक्ट्री से बाहर निकली Hero splendor plus 150! शोरूम आते-आते फीचर्स लीक

Honda Shine 100 Vs Hero Splendor Plus: फीचर्स

Honda मोटर कंपनी के Shine 100 में आपको तमाम तरीके की नई फीचर्स देखने को मिल जाती है। जिसमें मोबाइल कनेक्टिविटी, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, राइडिंग मोड जैसी चीजें शामिल हैं। वहीं, Hero मोटर कंपनी के Splendor Plus में आपको कुछ अलग फीचर्स के मद्देनजर USB मोबाइल चार्जर, I-smart स्टार्ट और फ्यूल इंडिकेटर जैसी चीजे देखने को मिलती है।

Honda Shine 100 Vs Hero Splendor Plus: कीमत

Honda Shine 100 के टोटल 8 वेरिएंट मार्केट में मौजूद है। जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 85,000 रुपए है। वहीं, Hero Splendor Plus की टोटल 10 वेरिएंट मार्केट में मौजूद है। जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 80,000 रुपए है।

Latest posts:-