Maruti Grand Vitara को लॉन्च से पहले मिली बड़ी Success, अब तक की जा चुकी…

मारुति सुजुकी कंपनी ने जुलाई में अपनी ऑल न्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी 2022 Maruti Suzuki Grand Vitara का ग्लोबल डेब्यू किया था। जिसे लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि 2022 मारुति विटारा अपने ने डेब्यू से लेकर अब तक पूरी 53,000 बुकिंग हासिल की हैं। मारुति ने अपनी इस नई कॉम्पेक्ट एसयूवी को लॉन्च करने से पहले ही, 11 जुलाई से इसकी प्री बुकिंग शुरु कर दी थी।

मारुति सुजुकी से मिली जानकारी के अनुसार, इस कार को मिली कुल 53 हजार बुकिंग में से सबसे अधिक बुकिंग इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वाले वेरिएंट की गई हैं। जिसमें इनकी संख्या करीब 22 हजार के आस- पास है। और बता दें कि कंपनी द्वारा इस एसयूवी की कीमत को लेकर इस महीने के आखिरी हफ्ते तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जा सकती है। कंपनी द्वारा इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है, जिस प्लेटफॉर्म पर Toyota Urban Cruiser Hyryder को तैयार किया है। और अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, और इसके बारे में अधिक जानना चाहते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं इस विटारा एसयूवी के इंजन से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल के बारे में…

Maruti Grand Vitara कीमत
आपको बता दें कि मारुति ने अभी तक इस विटारा एसयूवी की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस न्यू एसयूवी को 9.5 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतार सकती है।

Maruti Grand Vitara इंजन और ट्रांसमिशन
अब अगर इसके इंजन की बात करें तो कंपनी ने इस एसयूवी में वही इंजन और टेक्नोलॉजी दी है जोकि आपको टोयोटा अर्बन क्रूजर में देखने को मिली है। बता दें कि कंपनी ने इसमें आपको दो इंजन का ऑप्शन दिया है, जिसमें से पहला इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड है और वहीं, दूसरा इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन आपको उप्ल्ब्ध कराया गया है।
वहीं, अब ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इसके साथ आपको 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलने की संभावना है। और साथ ही इन दोनों इंजन को सेल्फ चार्जिंग टेक्नोलॉजी के अलावा तीन ड्राइविंग मोड्स के साथ मार्केट में पेश किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी द्वारा इसका प्योर ईवी वर्जन भी जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: भारतीय मार्केट में Kawasaki Ninja ZX 10R 2023 हुई लॉन्च, जानें क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे…

Maruti Grand Vitara माइलेज
वहीं, मारुति ग्रैंड विटारा की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है, कि ये गाड़ी माइल्ड हाइब्रिड वाले मैनुअल ट्रांसमिशन पर आपको 21.11 किमी तक का और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वाले एएमटी ट्रांसमिशन पर 27.97Km/Litre तक का माइलेज देने में सक्षम होगी।

Maruti Grand Vitara फीचर्स
अब अगर इसमें दिए जा रहे फीचर्स की बात करें तो मारुति सुजुकी कंपनी ने इस एसयूवी में आपको पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्पले,360 डिग्री कैमरा, फ्रंट में वेंटिलेटेड सीट्स, हेड अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए हैं।

Maruti Grand Vitara सेफ्टी फीचर्स
वहीं, अब सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस एसयूवी में कंपनी ने आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम,6 एयरबैग, ईएसपी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, हिल डिसेंट कंट्रोल, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स, जैसे फीचर्स को दिया है।

Latest posts:-