MPV सेगमेंट की बढ़ती मांग के बीच ये टॉप 3 गाड़ियां बनी देश की बेस्ट सेलिंग कार, जानें कंप्लीट सेल्स रिपोर्ट

भारत के कार सेक्टर में हाल ही के वर्षों में एमपीवी और एमयूवी कारों की मांग में काफी ज्यादा तेजी देखने को मिली है। और इस बढ़ती मांग के चलते सभी कार निर्माता कंपनियों ने इस सेगमेंट में अपनी- अपनी नई एमपीवी को मार्केट में लॉन्च करना शुरू कर दिया है। जिसके बाद से ही ये रेंज लगातार बढ़ती रही है और इसी के चलते बाजार में आज इस सेगमेंट की एक काफी लंबी रेंज मौजूद है। और इस रेंज में आज हम बात करेंगे उन टॉप 3 एमपीवी (MPV)और एमयूवी (MUV) कारों के बारे में जोकि 2022 के अगस्त महीने में बनी है लोगों की पसंदीदा गाड़ियां, तो ज्यादा देर न करते हुए चलिए आपको बताते हैं इन कारों की सेल्स रिपोर्ट के साथ- साथ कीमत से लेकर माइलेज तक की कंप्लीट डिटेल के बारे में…

मारुति सुजुकी Ertiga
आपको बता दें कि देश की बेस्ट सेलिंग एमपीवी में सबसे पहले नंबर पर है मारुति सुजुकी अर्टिगा। जोकि 2022 के अगस्त महीने में देश की बेस्ट सेलिंग एमपीवी बन चुकी है। साथ ही ये भी बता दें कि कंपनी ने हाल ही में इसका फेसलिफ्ट वर्जन मार्केट में लॉन्च किया है। और अगस्त महीने में कंपनी द्वारा इस अर्टिगा की 9,314 यूनिट्स की बिक्री की गई है। जबकि अगस्त 2021 में यह संख्या बहुत कम थी यानी मात्र 6,215 यूनिट ही इस कार की बिकी थीं। और इस हिसाब से इस एमपीवी ने एक साल के अंदर बिक्री में पूरी 49 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हासिल की है। अब अगर इसकी कीमत की बात करें तो मारुति सुजुकी अर्टिगा की कीमत 8.35 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली)से शुरु है। जोकि टॉप वेरिएंट में जाने पर ये कीमत 12.79 लाख रुपये तक हो जाती है।

ये भी पढ़ें: Maruti Grand Vitara को लॉन्च से पहले मिली बड़ी Success, अब तक की जा चुकी…

टोयोटा Innova Crysta
दूसरे नंबर पर आती है टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जोकि अपनी कंपनी की भी बेस्ट सेलिंग एमपीवी है। और अगस्त 2022 में यह देश की दूसरी बेस्ट सेलिंग एमपीवी बन चुकी है। कंपनी ने अगस्त 2022 में इसकी कुल 6,036 यूनिट्स को मार्केट में बेचा है। और वहीं, अगर पिछले साल की बिक्री पर नज़र डालें तो पिछले साल अगस्त 2021 में इस एमपीवी की केवल 5,755 यूनिट्स की ही बिक्री हुई थी। वहीं, अब अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 17.86 लाख रुपये से शुरु है। जोकि टॉप मॉडल में जाने पर ये कीमत 23.83 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक हो जाती है।

किआ Carens
बता दें कि किआ कैरेंस हाल ही में मार्केट में लॉन्च हुई एमपीवी है, जोकि बहुत ही कम समय के अंदर इस सेगमेंट में अपनी काफी मजबूत पकड़ बना चुकी है। और ये एमपीवी अगस्त 2022 में भारत की तीसरी बेस्ट सेलिंग एमपीवी बन चुकी है। जिसमें कंपनी द्वारा इसकी 5,558 यूनिट्स की बिक्री की गई है। वहीं, अब अगर इसकी कीमत की बात करें तो किआ मोटर्स कंपनी ने किआ कैरेंस को 9.60 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ बाजार में पेश किया है। और अपने टॉप मॉडल में जाने पर इसकी कीमत 17.40 लाख रुपये तक हो जाती है।

Latest posts:-