अगले महीने आ रही है Hyundai की सबसे सस्ती suv कार, फीचर्स देख फैक्ट्री लौटी Tata Punch

कॉम्पैक्ट suv कार सेगमेंट में जल्द ही शामिल होने जा रही Hyundai Exter को लेकर काफी बातें चल रही हैं। कंपनी भी कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए एक-एक फीचर्स को रीवील कर रही है। पिछले दिनों ही इंटीरियर की कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिसके साथ फीचर्स भी शेयर किए गए हैं। आगे बढ़ें, उससे पहले आपको बता दें की ये कार अगले महीने की 10 तारीख यानि की 10 जुलाई को लॉन्च होने जा रही है। बात बुकिंग की करें तो ये पिछले महीने से शुरू हो चुकी है। इस कार को मात्र 11,000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं।

Hyundai Exter इंटीरियर

Hyundai Exter के इंटीरियर की जो तस्वीर सामने आई है, उसके माध्यम से ये बताया गया है की, इस कार में 8 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ 4.2 इंच का कलर TFT डिस्प्ले भी दिया जा रहा है, ये मल्टी फंक्शनिंग होने वाला है। कंपनी की बाकी की कारों की तरह एक्सटर में भी ब्लूलिंक के साथ साठ से अधिक फीचर्स कनेक्टेड होने वाले हैं।

Hyundai Exter फीचर

नब्बे से अधिक ऐसे फीचर्स हैं, जो एक दूसरे डिजिटल डिस्प्ले में फिट किया गया है। इसमें मिलने वाला इंफोटेनमेंट डिवाइस 2 अंतरराष्ट्रीय और 12 रीजनल भाषाओं का सपोर्ट लेकर आने वाला है। बात डायमेंशन की करें तो ये कार 1631mm ऊंची होने वाली है, इसमें लंबी हाइट के पैसेंजर को बैठने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है। 2450mm लंबा व्हीलबेस Hyundai Exter के हिसाब से काफी सही है, बाकी अन्य खूबियां भी बेहद ही दमदार होने वाली हैं।

ये भी पढ़ें- एक चार्ज में 800 किलोमीटर! भारत में Tesla लॉन्च कर सकता है 5 नई कार, देखें पूरी डिटेल्स

Hyundai Exter इंजन

Hyundai Exter में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है, इसके साथ फैक्ट्री फिटेड CNG भी मिलने वाला है। बुकिंग आंकड़ों से जो बात निकलकर सामने आई है, उसके मुताबिक कार के CNG मॉडल में कस्टमर्स की रुचि अधिक है। इंजन के साथ सिंगल MT और मैन्युअल गियर बॉक्स दिया जा रहा है, ये अलग-अलग मॉडल्स में बदल सकता है।

Hyundai Exter 6 से 10 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च हो सकती है, इसके आने से Tata Punch और हाल ही में लॉन्च हुई Maruti Fronx को चुनौती मिल सकती है। कार के बारे में पूरी जानकारी अगले महीने लॉन्च के वक़्त साझा की जाएगी।

Latest Post-