भारत में जल्द लॉन्च होगीं ये तीन धाकड़ बाइक, फीचर्स होगें लाजवाब

36 आएंगी 36 जाएंगी पर मेरी वाली टू मम्मी लाएंगी । अरे, रुको रुको! मैं अपनी टू व्हीलर की बात कर रहा था। भारतीय बाजारों में धूम मचाने के लिए बहुत जल्द 3 बाइक्स लॉन्च होने वाली हैं, जो कि अपने स्टाइलिश अंदाज और स्पोर्टिंग फीचर्स से हम सभी के मन में बस जाएंगी। आजकल मार्केट में लोग ज्यादातर स्पोर्ट्स बाइक को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं। गौरतलब ये भी है की इसके स्पोर्टी लुक और हाई टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स लोगों को कुछ ज्यादा ही लुभाने लगे हैं। ऐसे में लोग वो पसंद करतेहैं जो कि समाज में as a brand के रूप में देखा जाता है साथ ही साथ लोग ऐसी ही चीज़े और वाहन भी खरीदना पसंद करते हैं जो कि उनके स्टैंडर्ड को दर्शाएं। तो आज हम बात करने वाले हैं karizma की नई मॉडल, बजाज triumph और scramble के बारे में। तो शुरुआत करते हैं Karizma से –

Karizma

Hero MotoCorp वर्तमान में भारतीय सड़कों पर XPulse 400 और नई Karizma समेत कई नई मोटरसाइकिलों की टेस्टिंग कर रहा है। नेक्स्ट-जेन हीरो करिज्मा एक फुली-फेयर्ड मोटरसाइकिल होगी जिसमें लो-सेट हैंडलबार होंगे जो स्पोर्टी राइडिंग पोजीशन देंगे। फुली-फेयर्ड बाइक में एक छोटी विंडस्क्रीन होगी, जबकि रियर में स्प्लिट सीट के साथ एक पतला टेल सेक्शन और हीट शील्ड के साथ एक छोटा एग्जोस्ट होगा।

ये भी पढ़ें- अगले महीने आ रही है Hyundai की सबसे सस्ती suv कार, फीचर्स देख फैक्ट्री लौटी Tata Punch

Bajaj triumph

दूसरे नंबर पर आती है bajaj की एकमात्र गाड़ी triumph, जो की लुक्स में तो स्टाइलिश होगी ही, साथ ही साथ हाल ही में मिले इस बाइक के स्पाई शॉट्स में देखा गया कि इस बाइक का साइज काफी बढिया और कंफर्टेबल है। इसका डिजाइन कंपनी के मौजूदा ट्रायम्फ बोनेविले सीरीज की बाइक से मिलता जुलता है। इनमें 300-400cc इंजन और हाई-टेक फीचर्स होने की संभावना है।

Scrambler

येज्डी कंपनी ने अपनी वापसी तीन नई मोटरसाइकिल के साथ की है जिसमें रोड्स्टर और एडवेंचर के अलावा नई येज्डी स्क्रैंबलर जैसी बेहतरीन बाइक शामिल हैं। यहां हम आपको येज्डी स्क्रैंबलर के बारे में बता रहे हैं। तगड़े स्क्रैंबलर स्टाइल में कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है, यहां नकल-गार्ड्स मेश्ड हेडलैंप, इंजन बैश प्लेट और जोरदार अगला मडगार्ड दिया गया है। इनमें 300-400cc इंजन और हाई-टेक फीचर्स होने की संभावना है। आपको बता दें yezdi की वापसी के साथ ही ये भी सुनिश्चित हो गया है कि इसकी सीधी टक्कर royal Enfield से ही होगी।

Latest Post-