वाहन बाजार से जानकारी के अनुसार suzuki motors 22 जून से लेकर 08 जुलाई तक अपने दोपहिया हो या चारपहिया दोनो के ही प्लांट्स को बंद रखने वाली है। पाक के घमासान के बाद कई सारी उद्योगी कंपनियों ने पाकिस्तान में अपना व्यापार खत्म कर दिया है। अब ऐसे में suzuki motors जैसी बड़ी कंपनी भी जल्द ही पाकिस्तान का साथ छोड़ने वाली है। मिलने वाली जानकारी के अनुसार पता लगा है कि पार्ट्स और एसेसरीज की कमी के कारण यहां के बने प्लांटों में उत्पादन को बंद किया जा रहा है। पाकिस्तान नियमावली के हिसाब से completely knocked down kit लाने के लिए पहले से इजाजत लेने की जरूरत पड़ती है।
पाकिस्तान में सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है Suzuki
बात ये भी है कि पाकिस्तान की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki है। अब जब सुजुकी प्रोडक्शन और बिक्री दोनो ही पैमानों पर एक कंपनी है इसके बावजूद कंपनी का ये कदम उठाना कुछ अलग ही पहलू पर जाकर खड़ा होता है।
किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के बारे में ये कहना थोड़ा अजीब है कि देश के सीमित फोरेन एक्सचेंज रिजर्व की वजह से आयात करने वाली कंपनियों को लेटर ऑफ क्रेडिट मिलने में दिक्कत आ रही है। पाकिस्तान वित्तीय समस्याओं का सामना कर रहा है जिस वजह से अब कंपनियों के लिए ऐसी स्थिति बन चुकी है। अब ऐसे में कोई भी कंपनी अपने आप को बचाए रखने के लिए किस तरीके से काम और प्रोडक्शन बढ़ाए, ये थोड़ा पेंचीदा सवाल हो जाता है।
ये भी पढ़ें- एक चार्ज में 800 किलोमीटर! भारत में Tesla लॉन्च कर सकता है 5 नई कार, देखें पूरी डिटेल्स
पाकिस्तान की इकोनॉमी में आए बड़े बदलाव
पाकिस्तान में जहां अब खाने को लाले पड़े हैं। एक लीटर पेट्रोल की कीमत सैकड़ों में हो रखी है। खाने पीने की चीजों के बाजार में सिर्फ और सिर्फ जरूरत की चीजों को खरीदा जा रहा है। महंगाई दर इतनी बढ़ गई है। ऐसे में ऑटो उत्पादक कंपनियों काम करे भी कैसे। क्योंकि मान लिया कि उत्पादन दर को बढ़ा दिया जाएगा लेकिन जब खरीदने के लिए कोई खरीदार सामने खड़ा होगा ही नहीं तो बिक्री दर कैसे बढ़ाई जाएगी। साथ ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दिन पर दिन इजाफा होने से जिनके पास पहले से वाहन मौजूद हैं वे भी इन वाहनों से चलने में कतराते नजर आ रहे हैं।
बिक्री दर कम होना भी एक मुख्य कारण
बिक्री दर कम होना भी कंपनी को प्लांट बंद करने की ओर घसीटता है। और घाटे के बाजार में से अब Maruti Suzuki ने भी कन्ने काट लिए हैं। पाकिस्तान की नजर में शायद ये कृत गलत हो सकता है लेकिन फिलहाल के लिए तो ये कदम पाकिस्तान ऑटो बाजार के साथ साथ ग्लोबल व्हीकल बाजार को भी चौका देने वाला है।
Latest Post-
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट
- Maruti Suzuki Swift: नए मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति पुराने मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
- Mahindra XUV700 Blaze: महिंद्रा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला XUV700 का नया वेरिएंट