भारतीय बाजार में बजाज और ट्रायम्फ मिलकर अपनी पहली मोटरसाइकिल लॉन्च करने जा रहे हैं। यह बाइक भारत में 5 जुलाई को लॉन्च होने वाली है। लॉन्च से पहले, ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने सोशल मीडिया पर अपने अपकमिंग मॉडल बाइक का पहला टीज़र जारी किया है। बजाज-ट्रायम्फ के तरफ से आधिकारिक बयान में ये कहा गया है की, पार्टनरशिप में बनाया गया पहला बाइक मॉडल को 27 जून को वैश्विक बाजार में लॉन्च किया जाएगा।
बजाज-ट्रायम्फ की आने वाली मोटरसाइकिल का पहला टीज़र जारी
बजाज-ट्रायम्फ की यह बाइक काफी समय से लॉन्च की तैयारी में थी। मीडिया रिपोर्ट्स में यह अफवाह है कि यह रोडस्टर और स्क्रैम्बलर बॉडी स्टाइल में यह बाइक उपलब्ध होगा। भारतीय सड़को पे परीक्षण के दौरान इस बाइक मॉडल को कई बार देखा गया है। अनुमान है कि यह 350 से 400 सीसी सेगमेंट में उतरेगी। बजाज भी दोपहिया वाहन विकसित करने के लिए केटीएम की तरह ट्रायम्फ के साथ साझेदारी किया है।
ये भी पढ़ें- भारत में लॉन्च हुई Ultraviolette F77 Electric Bike, फीचर्स एकदम जहर
नई बजाज-ट्रायम्फ बाइक: स्पेसिफिकेशन और फीचर
बजाज-ट्रायम्फ के नई बाइक के स्पेसिफिकेशन और फीचर की बात करें तो इसमें अपसाइड डाउन फोर्क, दोनों साइड सिंगल ब्रेक सेटअप, सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आल एलईडी लाइटिंग, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्लीपर क्लच और ड्यूल चैनल ABS मिलने वाले है।
Bajaj-Triumph इंजन स्पेसिफिकेशन
Bajaj-Triumph के नई बाइक के इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 400cc का सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ सिक्स स्पीड गियर बॉक्स मिलने वाल है। इस बाइक का इंजन 40-45PS की पावर जेनेरेट कर सकता है।
ये भी पढ़ें- Omega seiki mobility ने लॉन्च किया दमदार इलेक्ट्रिक ऑटो, कीमत 1.85 लाख रुपये से शुरु
मेड-इन-इंडिया दोनों बाइक बजाज-ट्रायम्फ रोडस्टर और स्क्रैम्ब्लर 400 सीसी मॉडल बजाज की चाकन फैक्ट्री में बनाए जाएंगे। इस बाइक को भारत से विदेशी बाजारों में निर्यात किया जाएगा। इस एंट्री-लेवल बाइक मॉडल के साथ दोनों कंपनियां भारत समेत कई देशों के बाजारों में उतरेंगी। इसका मुकाबला KTM, Husqvarna, Benelli, Qj motor जैसी कंपनियों द्वारा बनाई गई सिंगल सिलेंडर बड़े इंजन वाली मोटरसाइकिलों से होगा।
भारत में बजाज-ट्रायम्फ के आगामी रोडस्टर और स्क्रैम्बलर मॉडल की कीमत 2.5-3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की संभावना है। Bajaj-Triumph के नए बाइक से रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411, येज़्दी स्क्रैम्बलर, ज़ोंटेस GK350 और यहां तक कि आगामी हार्ले डेविडसन X440 और रॉयल एनफील्ड Hunter 450 का कम्पटीशन हैं।
Latest Post-
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट
- Maruti Suzuki Swift: नए मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति पुराने मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
- Mahindra XUV700 Blaze: महिंद्रा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला XUV700 का नया वेरिएंट