चालान कटे तो लाखों खोए, लौट के बुद्धू घर को आए

कई बार आप रास्ते में चलते हुए पाते होंगे कि ट्रैफिक पुलिस ने किसी का चालान कर दिया। लेकिन कभी सोचा है कि इसके पीछे का कारण क्या है? क्या ट्रैफिक पुलिस बिना सोचे समझे किसी का भी चालान कर देती है क्या? या इसके पीछे भी कोई कारण होता है। तो आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसे ही कुछ कारण जिनकी वजह से आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ता है या चालान भरना पड़ता है।

जानिए क्या देखकर ट्रैफिक पुलिस करती है लोगों का चालान

ऐसा नहीं है कि कोई आपका बेफिजूल में ही आपका चालान कर दे। कोई न कोई कारण होता ही है जिसकी वजह से ट्रैफिक पुलिस को लोगों का चालान करना पड़ता है। अब कई बार होता है कि हम चाहते हुए भी हेलमेट पहनना भूल जाते है। ऐसे में पुलिस तो अपना काम करेगी ही और आप जब सजा के पात्र बन जाते हैं तो आप पर जुर्माना लगाकर आपको उसकी सजा दी जाती है।

ये भी पढ़ें- यू हीं नहीं Tata और Maruti की कारें पहाड़ों की रानी कहलाती, जानें इसमें ऐसा क्या कुछ खास जो इनको मिला ये नाम

सिर्फ एक हेलमेट ही कारण नहीं

हम में से कई सारे लोगों को लगता है कि हमने तो हेलमेट पहन लिया है अब तो कुछ नहीं हो सकता। नहीं ! ऐसा बिल्कुल भी नही है कि सिर्फ आप हेलमेट लगाने भर से सजा से बच सकते हैं। ट्रैफिक नियमों में कई नियम होते हैं जिनका उल्लंघन करने के बाद भी सजा का प्राविधान है।

  • आपको बता दें की दो पहिया वाहन पर दो से अधिक लोगों का एक साथ सवारी करना भी जुर्म के अंतर्गत आता है जिसमे ट्रैफिक पुलिस आपका अच्छा खासा चालान कर देती है।
  • दोपहिया में इंडिकेटर न होना भी नियमों के उल्लंघन के अंतर्गत आता है।
  • दोपहिया वाहन में यदि आपने अपनी नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ की है या आपकी नंबर प्लेट टूटी है तो इसकी वजह से भी आपको चालान भरना पड़ सकता है।
  • चारपहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट न पहनना भी नियमों का उल्लंघन स्वरूप ही है।

ये भी पढ़ें- Flying Car: रोड ट्रैफिक से मिलेगी मुक्ति, 2024 में Suzuki ले कर आ रही फ्लाइंग कार

ट्रैफिक पुलिस क्यों रोक लेती है किसी भी गाड़ी को

ऐसा नहीं है कि ट्रैफिक पुलिस किसी का भी पकड़ के चालान कर देती है। मगर कुछ ऐसे लोग होते हैं जिन्हे देखने भर से ही पता लग जाता है कि ये नियमों का उल्लंघन कर रहा है। अब जैसे ऐसा कई बार होता है कि लोग जल्दीबाजी में सिग्नल का ध्यान नहीं रखते और रेड लाइट में सिग्नल तोड़कर आगे बढ़ जाते हैं। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस को सख्ती से पेश आना पड़ता है और उनका चालान करना पड़ता है।

या कई बार ये भी होता है कि कुछ लोग ड्राइविंग लाइसेंस लिए बिना ही घर से निकल आते हैं जिसकी वजह से भी उन्हे एक मोटी रकम चुकानी पड़ती है।

Latest Post-