Market में अपनी छाप बरकरार रखने के लिए Royal Enfield ला रही नई 650 cc बाईक, जानें क्या रहेगा खास

अपनी एक अमिट छाप बनाने के साथ ही ये पता लगता है कि royal Enfield किसी भी मामले में कमजोर नहीं है और न ही उसने न्यू फीचर्स और न्यू टेक्नोलॉजी को अपनाने में कोई कसर छोड़ रखी है। ये कंपनी हमेशा से ही कुछ नया करने के विचार से कुछ न कुछ नया मार्केट में लाती ही रहती है। ऐसे में कंपनी ने एक और नई बाइक मार्केट में उतारने की पूरी तैयारी कर ली है। सूत्रों की मानें तो royal Enfield 650 cc की नई बाइक की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है और जल्द ही इसे लोगों के सामने पेश किया जा सकता है।

जानें क्या हैं फीचर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर हम जाते हैं बाइक के डिजाइन पर तो इसका फ्रंट लुक हो या साइड प्रोफाइल हर तरफ वायर-स्पोक व्हील्स लगे हुए हैं। ये बाइक क्लासिक 350 का अपडेटेड या एडवांस वर्जन के जैसी समझ आती है। इसके बीच, क्लासिक 650 में एलईडी हेडलाइट सेटअप और 648cc ट्विन-सिलेंडर इंजन है।

बताया जा रहा है कि अपकमिंग क्लासिक 650 में टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन हो सकता है जो क्लासिक 350 के तरह होगा। बाइक के रियर में डुअल शॉक एब्सॉर्बर हो सकते हैं। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं की आपको वायर-स्पोक व्हील्स मिल सकते हैं, जिन्हें दोनों साइड डिस्क ब्रेक के साथ कनेक्ट किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, बाइक को स्टैंडर्ड पर स्लिपर क्लच में पेश किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Flying Car: रोड ट्रैफिक से मिलेगी मुक्ति, 2024 में Suzuki ले कर आ रही फ्लाइंग कार

नया Royal Enfield Interceptor BEAR 650 Scrambler में ट्रियरड्रॉप साइज का फ्यूल टैंक दिया गया है, जिसमें घुटने के लिए जगह होती है। स्पाई फोटो से पता चला है कि स्क्रैम्बलर में एलईडी हेडलाइट यूनिट Super Meteor 650 से ली गई है। स्पॉटेड मॉडल में एक छोटी फ्लाईस्क्रीन और एक हेडलाइट ग्रिल है, जिसे ऑप्शन एक्सेसरीज के तौर पर पेश किया जा सकता है। इसमें सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगाया जाएगा।

क्या होगी कीमत

रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइक की कीमत । 3.50 से 4 लाख तक होने की संभावना है। साथ ही साथ ये भी कहा जा रहा है कि इसकी कीमत twins से ज्यादा होने वाली है। अभी तक की गाड़ियों की कीमत देखी जाए तो royal Enfield company की सबसे महंगी बाइक साबित हो सकती है।

Latest Post-