Road पर उतरकर roadster करेगी बवाल, mercedes ने अपनी सातवीं पीढ़ी की नई कार की लॉन्च

बीते गुरुवार को mercedes ने अपनी AMG SL 55 लॉन्च कर दी है, जिसके बाद से मार्केट में सनसनी मच गई है। 2.35 करोड़ की शुरुआती कीमतों में आने वाली इस roadster को गुरुवार को ही कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया है। आपको बता दें ये कार आधुनिक तकनीकों के साथ आने वाली कार है। यह एएमजी ई 53 कैब्रियोलेट और अब तक की सबसे फास्ट प्रॉडक्शन एएमजी, एएमजी जीटी 63 एस ई परफॉर्मेंस के बाद आई है। वाहन निर्माता का दावा है कि मर्सिडीज-एएमजी एसएल 55 रोडस्टर के लॉन्च से तेजी से बढ़ते टॉप-एंड व्हीकल सेगमेंट में उसकी मौजूदगी और मजबूत होगी।

जबरदस्त फीचर्स का पिटारा है mercedes roadster

रोडस्टर आपको 8 कलर में मिलेगी। सेलेनाइट ग्रे, अल्पाइन ग्रे, मोन्जा ग्रे मैग्नो, ओपलाइट व्हाइट ब्राइट, ओब्सीडियन ब्लैक, स्पेक्ट्रल ब्लू मैग्नो, पैटागोनिया रेड ब्राइट और हाइपर ब्लू इतने सारे ऑप्शंस आपकी कार को और ज्यादा खूबसूरती देते हैं। इसके अलावा इसी में से तीन कलर में रूफ ऑप्शन भी है।

ये भी पढ़ें- आ गई Hyundai की जबरदस्त Electric Car, एक चार्ज में दिल्ली से मुंबई…

लुक और एक्सटीरियर की ओर रुख करें तो कार में 20 इंच के अलॉय व्हील्ज लगे हैं। कार में लार्ज फ्रंट ग्रिल, क्वॉड एग्जॉस्ट, एंगुलर एलईडी हेडलाइट, भारी रेक वाली विंडस्क्रीन भी लगी है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स की बात करें तो इसमें 11.9 इंच का ओरिएंटेड टचस्क्रीन लगाई गई है। साउंड सिस्टम को बूस्ट करने के लिए इसमें बर्मेस्टर साउंड सिस्टम भी लगा हुआ है।

सातवीं पीढ़ी कार का क्या मतलब है

कार का दावा है कि SL को उसके इतिहास में पहली बार पूरी तरह से मर्सिडीज-एएमजी द्वारा अफाल्टरबैक प्लांट में विकसित किया गया है। इस समय यह अपनी सातवीं पीढ़ी में, SL कन्वर्टिबल के बिल्कुल नए AMG संस्करण को 4MATIC+ ड्राइवट्रेन मिलता है, जो इसकी हाई-परफॉर्मेंस क्षमता को बढ़ाता है।

ये भी पढ़ें- Shine 100, Splendor Plus या Platina? भाई कौन सी खरीदें? पूछो मत रिपोर्ट देखो…

निर्माता का दावा है कि मर्सिडीज-एएमजी एसएल 55 रोडस्टर के लॉन्च से तेजी से बढ़ते टॉप-एंड व्हीकल सेगमेंट में उसकी मौजूदगी और मजबूत होगी। इसके अलावा, मर्सिडीज-एएमजी एसएल 55 रोडस्टर अपने सबसे एडवांस्ड एएमजी संस्करण में ऑइकॉनिक एसएल रोडस्टर की वापसी का प्रतीक है। एएमजी स्पीडशिफ्ट एमसीटी 9जी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस यह इंजन 476 एचपी का अधिकतम पावर और 700 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट कर सकता है। एसएल को उसके इतिहास में पहली बार पूरी तरह से मर्सिडीज-एएमजी द्वारा अफाल्टरबैक प्लांट में विकसित किया गया है।

Latest Post-