भारतीय बाजार में ईवी की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। इसी सिलसिले में इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी ओमेगा सिएकी मोबिलिटी ने भारतीय बाजार में स्ट्रीम सिटी इलेक्ट्रिक ऑटो को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इसके माध्यम से अर्बन मोबिलिटी में क्रांति लेकर आना चाहती है। यहीं वजह है की कंपनी ने ऑटो को कुल दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसमे दो वेरिएंट सिटी एटीआर व स्ट्रीम सिटी शामिल है।
Omega seiki mobility कीमत
कीमत की बात करें तो इसमें ओएसएम स्ट्रीम सिटी एटीआर की कीमत 1.85 लाख रुपये रखी गयी है जो कि स्वैपेबल बैटरी पैक के साथ आती है। स्ट्रीम सिटी 8.5 फिक्स्ड बैटरी के साथ 3.01 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर आई है। कंपनी नए मॉडल के माध्यम से अपने मौजूदा पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। जिसमें ग्रामीण इलाके लिए ओएसएम स्ट्रीम और शहर के लिए- ओएसएम स्ट्रीम एटीआर व ओएसएम स्ट्रीम 8।5 उपलब्ध कराया गया है। आपको बता दें, ये सभी इलेक्ट्रिक रिक्शा है।
Stream City बैटरी पैक
नई ओएसएम स्ट्रीम सिटी एटीआर शून्य ड्राइविंग उत्सर्जन को कम करती है और आवाज भी इससे कम आती है जिसके कारण ये वाइब्रेशन के साथ आती है। इसमें लिथिमय- आयन बैटरी, एक मैन्युअल बूस्ट गियरबॉक्स तथा अधिक पॉवर व टार्क जनरेट करता है। इसे कंपनी ने सन मोबिलिटी के साथ मिलकर बनाया है जो स्वैपेबल बैटरी के ऑप्शन के साथ आया है। आपको बता दें, सन मोबिलिटी एक क्विक इंटरचेंज स्टेशन नेटवर्क प्रदान करने वाली है ताकि ओएसएम के ग्राहक कभी भी सिर्फ कुछ मिनट में बैटरी को स्वैप कर पायेंगे।
ये भी पढ़ें- MG COMET EV के तीन वैरिएंट्स की कीमत का ऐलान; जानिए क्या है इसमें खास…
Omega Seiki Stream City चार्जिंग पावर
इतना ही नहीं ग्राहक ऐप आधारित ईको सिस्टम का लाभ ले पायेंगे जो कि बैटरी चार्च, रिचार्जिंग, स्वैप स्टेशन ढूंढने आदि में मदद करेगा। आपको बता दें, ओएसएम स्ट्रीम सिटी 8।5 फिक्स्ड बैटरी के साथ आती है जो कि देश के शहरी ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। ये सिंगल चार्ज पर 117 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करती है।यह 4 घंटे में पूरी तरह से चार्ज करती है। इसमें 8.5 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। जो इसे बेहतरीन एफिएसिएन्सी व कम्फर्ट प्रदान करता है।
Stream City सेफ्टी फीचर्स
ये वाहन 3 सीटिंग के साथ आती है। इसमें सेफ्टी के तौर पर ड्रम ब्रेक्स, 4.5x 10 लो रोलिंग रेसिस्टेंस टायर्स तथा स्मार्ट कनेक्टिविटी का ऑप्शन दिया गया है। इस वाहन की लंबाई 2800 मिमी, ऊंचाई 1802 मिमी, चौड़ाई 1320 मिमी, व्हीलबेस 1940 मिमी है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 175, 950 किलोग्राम के वजन तथा इसकी टॉप स्पीड 48 किमी/घंटा है। इसमें आपको घर पर ही चार्ज करने का ऑप्शन भी मिलता है।
Latest Post-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌