भारतीय बाजार में हुंडई सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक हैं, वहीं आने वाले समय में एक से बढ़कर एक गाड़ी लॉन्च होने वाली है। अगर आप इस ब्रांड के फैन हैं तो आज हम आपको कंपनी की आने वाली गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे हुंडई 12 महीनों में लेकर आने वाली है। हुंडई भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स को आज के समय में कड़ी टक्कर दे रही है। वहीं दूसरी तरफ देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति को भी टाटा पीछे करने में लगी हुई है। तो ऐसे में साफ होता है कि हुंडई टाटा और मारुति को एक कड़ी टक्कर देने में खरी उतर रही है। आइये देखते है अगले 12 महिने में हुंडई मोटर इंडिया के द्वारा लॉन्च होने वाली कार की पूरी जानकारी-
हुंडई वरना एन-लाइन
Verna शुरू से ही लोगों के दिलों पर राज करते आ रही है नई जनरेशन की Hyundai Verna को कुछ महीने पहले ही पेश किया गया था और इसे ग्राहकों ने खूब पसंद किया है। आपको बता दे mid-size सेडान आज के समय में रिपोर्ट में सबसे ऊपर है पिछले मॉडल की तुलना में इस मॉडल में काफी बड़ा बदलाव किया जा सकता है हाल के दिनों में सामने आई तस्वीर के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसको जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है।
ये भी पढ़ें- Most Affordable ADAS Car: 12 लाख में और क्या चाहिए…
हुंडई क्रेटा
क्रेटा लोगों के दिलों पर यह जब से आई है तब से राज कर रही है और सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक है। आपको बता दे साल के शुरुआत में कंपनी ने इसे लॉन्च किया था। इंटीरियर के मामले में इसे काफी बड़े अपडेट्स मिल सकते हैं इसके साथ ही इसमें सेफ्टी को लेकर काफी जोर दिया गया जाएगा। ADAS तकनीक सहित कई अपडेट हासिल होंगे,जबकि एक नया 1.5L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, जो वरना में में भी यूज किया जाता है। इसका इंजन 160 PS का मैक्सिमम पावर आउटपुट और 253 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
हुंडई i20
Hyundai i20 का लाइटर फ्रेश एडिशन को पहले से ही यूरोपियन बाजार में सेल किया जा रहा है। इसकी इमेज भारतीय बाजार में सामने आई है। कंपनी इस कार के फेसलिफ्ट वर्जन को बाजार में लॉन्च कर सकती है। इस कार का बाजार में एक बड़ा कस्टमर बेस भी है।
Latest Post-
- कैसा होगा Royal Enfield Himalayan 452 का इंजन, फीचर्स, कितनी होगी कीमत? देखें पूरी डिटेल
- एक साल पहले ही मार्केट में आए Thar electric के Pro max फीचर्स, देखिए क्या…
- Kia seltos (HTE) में नहीं मिलते हैं ये वाले फीचर्स, शोरूम जाने से पहले यहीं जानें!
- Upcoming 400cc bikes: तगड़ा इंजन, दमदार परफॉरमेंस अब बच्चे की जान लेंगे क्या ?
- एक चार्ज में 600km छोड़कर आएगी क्या? अब ये सच होने वाला है, अपनी kia ev9 पेश…