Most Affordable ADAS Car: 12 लाख में और क्या चाहिए…

Most Affordable ADAS Car: अगर आप भी एक बढ़िया ADAS कर खरीदना चाहते है तो होंडा सिटी में वी ट्रिम से ही ADAS मिलने लगता है।आपको बता दे की यह सेडान का दूसरा बेस मॉडल है। अभी मार्किट में सिटी (वी ट्रिम) एमटी मॉडल की कीमत 12.37 लाख रुपये और CVT मॉडल की कीमत 13.62 लाख रुपये (एक्स शोरूम) आपको मिलेगी। अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे है तो आपको इसके बारे में ये चीजे जान लेनी चाहिए क्योंकी हौंडा अपनी कार्स में काफी अपडेटेड फीचर्स ला रहा है।

Most Affordable Honda City ADAS Car:

होंडा ने कुछ समय पहले ही अपनी मिड साइज Honda City का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था, जिसमें ADAS भी देने की बात कही थी। पहले ADAS सिर्फ हाइब्रिड e:HEV मॉडल में ही आपको मिलता था , लेकिन अब ये प्योर ICE-पावर्ड सिटी में भी आपको मिल जायेगा। होंडा सिटी में वी ट्रिम से ADAS मिलने लगता है। यह सेडान का दूसरा बेस मॉडल है। इसके साथ ही यह सिटी (वी मॉडल ) ADAS के साथ देश की सबसे सस्ती कार बन जाती है।

इसके ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) में एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग आपको मिलते है। साथ ही रोड डिपार्चर मिटिगेशन, ऑटो हाई बीम असिस्ट और ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे कई फीचर्स इसमें हैं। कार का एक्सटीरियर अपग्रेड किया गया है जिससे इसका डिजाइन पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव है। लेकिन, इंटीरियर में ज्यादा कुछ नहीं बदला है।

ये भी पढ़े: CNG Car लेने के लिए खर्च करनी होगी एक अमेरिकन की दो महीने की तनख्वाह! भारतीय रहें तैयार जल्द…

इसमें डुअल-टोन थीम और नई अपहोल्स्ट्री आपको मिल जाएगी। कार में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स है। साथ ही पैनोरमिक सनरूफ, लैदर अपहोल्स्ट्री, रेन-सेंसिंग वाइपर, वायरलैस फोन चार्जर और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स आपको मिल जायेगे।

सेडान में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन आपको देखने को मिल जायेगा। जो 121 पीएस पावर और 145 एनएम टॉर्क जनरेट कर सकता है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्टेप सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है। यह 6 मोनोटोन कलर ऑप्शंस में मौजूद है जिसमे – ओब्सीडियन ब्लू पर्ल, रेडिएंट रेड मेटेलिक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, गोल्डन ब्राउन मेटेलिक, मीटियोरॉइड ग्रे मेटेलिक और लुनार सिल्वर मेटेलिक आता है।

LATEST POSTS:-