Waiting period on Maruti cars: कंपनी की आने वाली 2 गाड़ियां ऐसी हैं जिनका लाखों ग्राहक इंतजार कर रहे हैं। मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी कारों के पेंडिंग आर्डर के आंकड़े बतायेहैं, जिसमें सबसे ज्यादा पेंडिंग आर्डर मारुति अर्टिगा और डिजायर के है। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) हमेशा ही देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है। कंपनी की ऑल्टो से लेकर वैगनआर और स्विफ्ट जैसी कारों की डिमांड मार्किट में बहुत ज्यादा है। हर महीने की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में भी सबसे ऊपर यही नाम आपको देखने को मिल जायेगे। लेकिन कंपनी की 2 गाड़ियां ऐसी हैं जिनका इंतजार लोगो को अभी भी है।
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के पास अभी 380,000 बुकिंग पेंडिंग हैं। इनमें सबसे ज्यादा पेंडिंग ऑर्डर अर्टिगा, डिजायर, ग्रैंड विटारा, जिम्नी, बलेनो, फ्रोंक्स और एक्सएल6 के हैं।
ये भी पढ़े:Creta को टक्कर दे सकती है ये 3 धांसू SUV, दमदार फीचर्स के साथ होगी एंट्री…
1 लाख पेंडिंग ऑर्डर
कंपनी की Maruti Suzuki Ertiga के लिए सबसे ज्यादा पेंडिंग ऑर्डर बचे हुए है। कंपनी के मुताबक अर्टिगा की करीब 100,000 बुकिंग पेंडिंग हैं, इसके बाद मारुति सुजुकी डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा मिड-साइज SUV के भी 40,000 और 34,000 पेंडिंग ऑर्डर्स बाकी हैं।
5 दरवाजे वाली जिम्नी एसयूवी, जिसको कंपनी इस महीने के अंत में लॉन्च करने की सोच रही है उसने भी 24,500 बुकिंग ऑर्डर्स ले लिए है। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को भी अब तक 16,500 बुकिंग ऑर्डर्स मिल चुके है। मारुति फ्रोंक्स की कीमतों की घोषणाकंपनी इसी महीने कर सकती है।
मारुति कारों पर वेटिंग पीरियड
मारुति कारों पर वेटिंग पीरियड लगभग, मारुति सुजुकी अर्टिगा के लिए 8 महीने, मारुति सुजुकी ब्रेजा के लिए 7 महीने, मारुति सुजुकी डिजायर के लिए 5 महीने, मारुति सुजुकी के लिए 4 महीने और ग्रैंड विटारा और XL6 के लिए भी 4 महीने है।
LATEST LINKS:-
- देश में Tata की इलेक्ट्रिक कारों का बढ़ा बोलबाला, कंपनी ने कुछ ही सालों में बेचे 1 लाख से अधिक EV
- 15 अगस्त को पहली बार नजर आएगी Mahindra Thar EV, ये है इसकी खासियत
- Hyundai Creta और Alcazar के स्पेशल एडवेंचर वेरिएंट की हुई धांसू एंट्री, इन खूबियों से लैस हैं ये एसयूवी
- Renault लेकर आ चुकी है ZOE EV, एक चार्ज में 395 किलोमीटर दूरी छोड़कर आएगी
- भारतीय सड़कों पर जलवा बिखेरने आ रही है KTM 890 Duke, तबाही मचने वाली है