Honda Amaze: अगर आप होंडा सिटी जैसे कंफर्ट, ड्राइविंग एक्सपीरियंस और भरोसे वाली कोई सस्ती सेडान खरीदने के मूड में है तो आपके लिए Honda Amaze एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें खाफी सरे ऐसे फीचर्स ऑप्शन है जो आपकी राइड आसान बनाते है। रोज कही आने – जाने के लिए ये कार बढ़िया है। अगर आप इस कार के बारे में पूरी जानकारी चाहते है तो हम आपके लिए इसकी पूरी जानकारी लेकर आये है। आइए जानते है क्या कुछ खास है इसमें:
Honda Amaze Price & Features
होंडा सिटी बेशक हमेशा एक अच्छा ऑप्शन है और लंबे समय से इंडियन कार मार्केट में मौजूद है। लेकिन, होंडा ने फोर्थ जनरेशन सिटी सेडान को बेचना बंद कर दिया है और अब फिफ्थ जनरेशन सिटी बेचता है, जिसकी कीमत लगभग 11.5 लाख रुपए से शुरू होती है। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति के पास इतना बजट नहीं है और वह होंडा सिटी जैसे कंफर्ट, ड्राइविंग एक्सपीरियंस और भरोसे वाली कोई सस्ती सेडान खरीदने का इच्छुक है तो होंडा अमेज एक बढ़िया ऑप्शन हो सकती है। हालांकि, होंडा सिटी और होंडा अमेज का आपस में कोई कंपैरिजन नहीं है। होंडा अमेज के मुकाबले होंडा सिटी एक स्टेप ऊपर है, ज्यादा लग्जरियस और ज्यादा फीचर से लोडेड है, ज्यादा एफिशिएंट भी है। वहीं, अमेज एक एंट्री लेवल कॉम्पैक्ट सेडन कार है लेकिन आप इसे ‘छोटी होंडा सिटी’ कह सकते हैं।
इंजन स्पेसिफिकेशन
अमेज में अब सिर्फ एक ही इंजन ऑप्शन आपको मिलता है, जो 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है और यह इंजन 90 पीएस पावर और 110 एनएम टॉर्क जनरेट कर सकता है। अमेज में पहले 1.5-लीटर डीजल इंजन भी आता था लेकिन उसे कंपनी ने बंद कर दिया है। अमेज में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है और सीवीटी ऑप्शनल है। पैडल शिफ्टर्स का ऑप्शन भी आपको मिल जाता है। यह 18.6KM तक का माइलेज ऑफर कर सकती है।
ये भी पढ़े: आ रही OLA की पहली Electric Car, कीमत 10 लाख से कम, सिंगल चार्ज पर 500 किमी का रेंज
फीचर्स
इसमें ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी फॉग लैंप्स और 15-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स है। साथ ही 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और पैडल शिफ्टर्स (केवल सीवीटी), ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स आपको मोल जाएंगे।
LATEST LINKS:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌