जब भी हम कोई इलेक्ट्रिक कार खरीदने जाते है तो हम सबसे पहले यही देखते है की कार का बैटरी पैक और रेंज कितनी है। कार का इंजन कैसा है। इंडियन इलेक्ट्रिक कार मार्केट में टाटा मोटर्स काफी फेमस है। मौजूदा समय में कंपनी का लगभग 80 फीसदी से भी ज्यादा मार्केट शेयर है। टाटा मोटर्स की नेक्सन ईवी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी कारों में से एक है। लेकिन, अब बाजार में इसे चुनौती देने के लिए महिंद्रा एक्सयूवी400 भी खड़ी हो चुकी है।
XUV400 & Nexon EV Battery, Range Comparison
आपको बता दे हल ही में महिंद्रा कंपनी ने महिंद्रा एक्सयूवी400 लॉन्च की थी। महिंद्रा एक्सयूवी400 को ग्राहकों का अच्छा खासा रिस्पांस मिला है। इसके लॉन्च होने से मार्किट में कम्पटीशन बढ़ गया है। आपको श्याद पता न हो, लेकिन इससे पहले नेक्सन ईवी के सीधे मुकाबले में कोई इलेक्ट्रिक एसयूवी कार नहीं थी। चलिए, दोनों के बैटरी पैक, रेंज और चार्जिंग के बारे में आपको बताते है।
बैटरी पैक और रेंज
टाटा कंपनी दावा करती है कि नेक्सन ईवी प्राइम 312 km की रेंज देती है और साथ ही नेक्सन ईवी मैक्स 437km की रेंज दे सकती है। हालांकि, कंपनियों द्वारा जो रेंज को लेकर दावे किए गए थे या किये जाते है, आमतौर पर रियल रिजल्ट उससे अलग है। ये आंकड़े बताये गए आंकड़ों से थोड़े कम होते हैं, जो काफी हद तक रोड कंडीशन और ड्राइव करने के तरीके पर भी निर्भर कर सकते है।
चार्जिंग
महिंद्रा XUV400 की चार्जिंग की बात करे तो ये 50kW DC फास्ट चार्जर से 50 मिनट में 0-80 % तक चार्ज किया जा सकता है साथ ही 7.2 kW/32A आउटलेट से 6 घटें 30 मिनट में 100 % तक चार्ज किया जा सकता है। 3.3 kW/16A घरेलू सॉकेट से 13 घंटे के समय में इसे पूरा चार्ज किया जा सकता है।
वहीं बात करे Nexon EV Prime की चार्जिंग स्पीट की तो इसे फास्ट चार्जर की मद्द्त से 80 % तक चार्ज होने में 60 मिनट का समय लगता सकता है और घरेलू चार्जर से पूरा रिचार्ज करने में साढ़े नौ घंटे लग सकते है। वहीं, नेक्सन ईवी मैक्स फास्ट चार्जर से 56 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है।
LATEST LINKS:-
- मारुति सुजुकी ने लांच की 6 एयरबैग वाली अल्टो 800 कार: सेफ्टी और डिज़ाइन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक