हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि इस साल कई बाइक और स्कूटर लॉन्च किए जाएंगे। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस बार कंपनी ने 125 सीसी का स्पोर्टी स्कूटर बनाना शुरू किया है। इसके पेटेंट डिजाइन की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं। अनुमान है कि यह Xoom का 125cc वेरिएंट हो सकता है।
हालफिलहाल में 125 सीसी स्कूटर की डिमांड बढ़ते जा रही है। इसीलिए Honda और Hero जैसी कंपनियां इस सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ाने में दिलचस्पी दिखा रही हैं।
Hero MotoCorp लाया 125 सीसी वाला स्पोर्टी स्कूटर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Hero MotoCorp इस 125 cc स्कूटर में शार्प लाइन डिज़ाइन देने वाला हैं। हैंडलबार काउल में किनारों पर टर्न इंडिकेटर्स और एयरोडायनामिक डिज़ाइन जैसे नए डिज़ाइन एलिमेंट हो सकती है।
ये भी पढ़े- Renault offer: इन ऑफर्स के आते ही शोरूम में लगी भीड़, जानिए कितने…
अपकमिंग 125cc स्कूटर में टू-पीस ग्रैबराइल की सुविधा मिलने वाली है। इंजन की बात करे तो इसमें 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन होगा। वर्तमान में हीरो के पास 125cc सेगमेंट में Maestro Edge 125 और Destini 125 हैं। यह स्कूटर भारतीय बाजार में TVS Ntorq को कड़ी टक्कर देने वाला है।
जैसा कि लीक हुई तस्वीरों में देखा जा सकता है, हीरो इस 125 cc स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, सिंगल रियर शॉक, फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक मिल सकता है। पीछे की तरफ एक टायर-हगर है, जिसे टेस्टिंग मॉडल में भी देखा गया था।
Latest Post-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌