Site icon Motor Radar

TVS Ntorq को टक्कर देने के लिए Hero लाया दमदार स्कूटर, लॉन्च से पहले लीक हुआ डिजाइन

hero 125 cc scooter design patent leaked

hero 125 cc scooter design patent leaked

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि इस साल कई बाइक और स्कूटर लॉन्च किए जाएंगे। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस बार कंपनी ने 125 सीसी का स्पोर्टी स्कूटर बनाना शुरू किया है। इसके पेटेंट डिजाइन की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं। अनुमान है कि यह Xoom का 125cc वेरिएंट हो सकता है।

हालफिलहाल में 125 सीसी स्कूटर की डिमांड बढ़ते जा रही है। इसीलिए Honda और Hero जैसी कंपनियां इस सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ाने में दिलचस्पी दिखा रही हैं।

Hero MotoCorp लाया 125 सीसी वाला स्पोर्टी स्कूटर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Hero MotoCorp इस 125 cc स्कूटर में शार्प लाइन डिज़ाइन देने वाला हैं। हैंडलबार काउल में किनारों पर टर्न इंडिकेटर्स और एयरोडायनामिक डिज़ाइन जैसे नए डिज़ाइन एलिमेंट हो सकती है।

ये भी पढ़े- Renault offer: इन ऑफर्स के आते ही शोरूम में लगी भीड़, जानिए कितने…

अपकमिंग 125cc स्कूटर में टू-पीस ग्रैबराइल की सुविधा मिलने वाली है। इंजन की बात करे तो इसमें 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन होगा। वर्तमान में हीरो के पास 125cc सेगमेंट में Maestro Edge 125 और Destini 125 हैं। यह स्कूटर भारतीय बाजार में TVS Ntorq को कड़ी टक्कर देने वाला है।

Upcoming Hero 125 cc Sporty

जैसा कि लीक हुई तस्वीरों में देखा जा सकता है, हीरो इस 125 cc स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, सिंगल रियर शॉक, फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक मिल सकता है। पीछे की तरफ एक टायर-हगर है, जिसे टेस्टिंग मॉडल में भी देखा गया था।

Latest Post-

Exit mobile version