Renault offer: रेनो इंडिया ने फेस्टिवल के शुरू होते ही अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंट देना भी शुरू कर दिया है, कंपनी अपनी रेंज में शामिल अलग-अलग मॉडल्स पर शानदार ऑफर्स दे रही है। इस लिस्ट में रीनॉल्ट की क्विड, kiger और triber मॉडल का नाम सामने आ रहा है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेनॉल्ट के सात सीटर triber पर 50 हजार रुपये तक का लाभ ले सकते हैं, जबकि kiger पर 65,000 रुपये तक की छूट का लाभ लिया जा सकता है। चलिए विस्तार से जानते हैं की रेनो की किस कार पर कितने रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है और इस डिस्काउंट किस श्रेणी में आ रहा है।
Renault Kwid
भारत की सबसे सस्ती पांच सीटर कारों में से एक क्विड पर कंपनी की ओर से 20 हजार रुपये का कंस्यूमर डिस्काउंट दिया जा रहा है और इतना ही एक्सचेंज बोनस की तौर पर। इसके अलावा भी कुछ छोटे-मोटे ऑफर मिल रहे हैं। रेनॉल्ट कंपनी ने क्विड के इलेक्ट्रिक मॉडल को लॉन्च करने का प्लान तैयार किया है। इसके लिए जल्द ही कोई ऐलान किया जा सकता है।
Renault Kiger
रीनॉल्ट कंपनी अपने kiger मॉडल पर 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इस कार के एक नए मॉडल को जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है, अभी तक इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
Renault Triber
रीनॉल्ट की ओर इस कार पर पुरे 40 हजार रुपये की छूट प्रदान की जा रही है, इसमें 20 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और इतने ही एक्सचेंज बोनस के तौर पर मिलने वाले हैं। ये मॉडल कंपनी की सबसे सफल गाड़ियों में रहा है, इसे समय के अनुसार अपडेट भी किया जाता रहा है।
अगर आप भी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए रेनॉल्ट के नजदीकी शोरूम में विजिट कर सकते हैं। ऑफर के बारे में और जानकारी के लिए कंपनी की वेबसाइट पर जा सकते हैं। वहां फाइनेंस प्लान की जानकारी भी मिल जाएगी। अन्य कंपनियां भी अपने कस्टमर बेस को मजबूत करने के लिए नए ऑफर्स लेकर आ रही हैं, इसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुती सुजुकी, टोयोटा मोटर्स और हुंडई का नाम प्रमुख तौर पर सामने आ रहा है।
Latest posts:-
- मारुति सुजुकी ने लांच की 6 एयरबैग वाली अल्टो 800 कार: सेफ्टी और डिज़ाइन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक