Upcoming Bike In India: थोड़ा ही रह गया इंतजार, जल्द ही मार्केट में दिखेंगी ये मोटरसाइकिलें

Upcoming Bike In India: आने वाले समय में इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर एक नई बाइक लॉन्च होने वाली है। अगर आप भी नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो इस खबर को पूरा पढ़े और अपकमिंग बाइक्स के बारे में जरूर लें, जिसमें रॉयल एनफील्ड से लेकर डुकाटी जैसी मोटरसाइकिलों के बारे में आपको पूरी जानकारी मिलेगी।

आने वाले महीनों में कई बाइक्स कंपनी इंडियन मार्केट में अपनी नई बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी में हैं जिसमें डुकाटी से लेकर रॉयल एनफील्ड की गाड़ियों के नाम लिस्ट में हैं। आइये जानते हैं अपकमिंग बाइक्स के बारे में और आपको देते है इनकी पूरी जानकारी।

हीरो मोटोकॉर्प
हीरो मोटोकॉर्प की बात करें तो कंपनी इस साल इंडियन मार्केट में अपनी पांच नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है। आपको बता दें, पैशन प्लस हीरो फोल्ड में वापसी कर सकती है और एक्सट्रीम 200एस को नए 4-वाल्व इंजन के साथ अपडेट करके मार्केट में लाया जाएंगा। नई करिज्मा जिसे टेस्टिंग के दौरान देखा भी गया है, इस साल इसको मार्केट में लेन की बात कंपनी ने कही है।

डुकाटी
खबर है कि आने वाले समय में डुकाटी अपनी एक नई बाइक जल्द ही लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस साल डेजर्टएक्स और मॉन्स्टर एसपी को पहले ही मार्केट में उतार दिया है। Panigale V4 R, स्ट्रीटफाइटर V4 SP2, Diavel V4, Scrambler 2G और Multistrada V4 Rally सभी आने वाले महीनों में भारत में आकर धूम मचाने वाली है।

ये भी पढ़े: Porsche Cayenne facelift भारत में लॉन्च, केवल 3.3 सेकेंड 100 की रफ्तार, पीछे छोड़ी कई कार्स

रॉयल एनफील्ड
खबर है कि रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी की अपकमिंग बाइक की लिस्ट में ROYAL ENFIELD SHOTGUN 350 BOBBER बाइक का नाम है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द इसको इंडियन मार्केट में लॉन्च करेगी। नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 350 में 346cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन के साथ है। इसका मोटर 20.2bhp और 27 Nm का टार्क जनरेट कर सकता है। इसके ट्रांसमिशन ड्यूटी में 5 स्पीड के गियर बॉक्स के साथ है।

NEW-GEN ROYAL ENFIELD BULLET 350
पिछले साल ही नई जनरेशन की बुलेट 350 टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गयी थी। इसके टेस्ट को देखते हुए यह अनुमान है कि कंपनी इसे आधिकारिक तौर पर जल्द लॉन्च करने वाली है। ये बाइक आपको 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन के साथ मिलेगी।

LATEST POSTS:-