High Performance Motorcycle: Big Boy’s की पहली पंसद, 200-500 सीसी की हाई परफार्मेंस मोटरसाइकिल

Sanower Singh
3 Min Read

High Performance Motorcycle: इंडिया की बात करे तो वर्तमान में 100 सीसी और 125 सीसी वाली मोटरसाइकिलों का मार्केट काफी बड़ा है। लेकिन लोग 200 सीसी से लेकर 500 सीसी वाली बाइक्स को भी अपनी पसंद बनाने में पीछे नहीं हैं। यही इस बात का असर है कि वाहन बनाने वाली कंपनियां बीते कुछ सालों से इस सेगमेंट की बाइकों को तेजी से इंडियन मार्केट लेकर आ आ रही हैं। बाइक्स की लिस्ट में रॉयल एनफील्ड और होंडा का नाम काफी तेजी में ऊपर की ओर है ।

आपको बता दें, ये बाइक्स हाई परफार्मेंस के लिए जानी जाती हैं साथ ही छोटी ट्रिप के लिए काफी शानदार बाइक्स होती हैं। आपको बता दें अभी के लिए मार्केट में 200 सीसी से लेकर 500 सीसी इंजन वाली बेस्ट बाइक्स में आपके पास क्रूजर से लेकर एडवेंचर बाइक्स खरीदने के ऑप्शन मौजूद है।

सेगमेंट में खासियत
अगर आप भी बाइक के शौकीन है तो आपको पता होगा की बड़े इंजन वाली बाइक्स में आपके पास कई सारे ऑप्शन मौजूद है। ये बाइक्स हाई परफार्मेंस में तो बेहतरीन प्रदर्शन दिखती ही हैं साथ छोटी ट्रिप के लिए भी काफी सही होती हैं। आपको 200 सीसी से लेकर 500 सीसी इंजन वाली बाइक्स में क्रूजर से लेकर एडवेंचर बाइक्स खरीदने के ऑप्शन होते हैं जोकि अभी छोटे सेगमेंट में मिसिंग हैं।

अलग है दबदबा
जैसी ही आप मार्केट में 200 सीसी से लेकर 500 सीसी इंजन से लैस बाइक्स की खोज करते हैं तो आपको मिलते है। अक्सर सबकी जरुरत अलग अलग होती है। बाइक लवर्स भी अपने जरूरत के हिसाब से बाइक्स लेना पसंद करते हैं। हर सेगमेंट की बाइक्स का एक अलग ही राइडिंग एक्सपीरिएंस होता है इस हिसाब से ही लोग इन्हे लेते है।

ये भी पढ़े:Porsche Cayenne facelift भारत में लॉन्च, केवल 3.3 सेकेंड 100 की रफ्तार, पीछे छोड़ी कई कार्स

ऑफ-रोडिंग के लिए कितनी बेस्ट?
अगर आप पहाड़ों पर सफर करना पसंद करते है यो इसके लिए कोई भी बाइक ऐसे ही चूज नहीं कर सकते हैं। यहां पर आपको ऑफ-रोडिंग के लिए एडवेंचर बाइक का ही ऑप्शन लेना चाहिए और ये बाइक्स आपको 350 सीसी इंजन के ऊपर ही मिलती हैं, जो ऊबड़-खबाड़ वाली सड़कों पर भी आराम से आपका साथ निभाती हैं। वहीं अगर आप हाइवे या फिर एक्सप्रेस-वे पर बाइकिंग करते है तो या फिर कोई छोटी ट्रिप प्लान करते हैं तो आपके सामने स्क्रैंमबलर बाइक एक बेहतरीन ऑप्शन में मौजूद है।

LATEST POSTS:-

Share This Article
Follow:
सनोहर सिंह पिछले 2 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में लगभग सभी विषयों जैसे- लाइफस्टाइल, ऑटो-गैजेट्स, फीचर्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, सनोहर सिंह मोटर रडार वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।