Honda Elevate SUV: खबर है कि Honda अगले महीने अपनी नई एसयूवी Elevate को लॉन्च करने के लिए तैयार बैठी है। लॉन्च होने के बाद ये कार क्रेटा और ग्रांड विटारा जैसी पॉपुलर कार्स को भारी टक्कर दे सकती है। जब से कंपनी ने इस गाड़ी को लॉन्च करने की बात कही है, तब से ही ये गाड़ी चर्चा में बनी हुई है। इस खबर में जानते हैं अपकमिंग एसयूवी Honda Elevate से जुड़ी सभी जरूरी बातें।
आपको Honda कंपनी इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑल-डिजिटल क्लस्टर6 एयरबैग और ADAS तकनीक दे रही है। वहीं इसका इंजन भी हाइब्रिड ऑप्शन के साथ मार्केट में कदम रखेगा।
6 जून को हो सकती है लॉन्च
आपको बात दें, होंडा All-new Elevate को 6 जून को लॉन्च किया जा सकता है। इस मीड साइज एसयूवी में काफी कुछ खास आपको मिलने वाला है, क्योंकि इस गाड़ी की राइवल्स की पैठ पहले से ही मार्केट में काफी खास है। कंपनी ने हाल ही में इस अपकमिंग गाड़ी की झलक अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की थी।
Honda Elevate फीचर्स
खबर है कि इस कार का इंटीरियर मौजूदा सिटी की तुलना में ज्यादा एडवांस हो सकता है। कंपनी इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ,ऑल-डिजिटल क्लस्टर,6 एयरबैग और ADAS तकनीक अपने ग्राहक को दे सकती है।
Honda Elevate इंजन
इस अपकमिंग एसयूवी में 1.5L NA 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन आपको मिलेगा, जो 121 PS की पॉवर जेनरेट पैदा करता है। इसे 6-स्पीड एमटी या सीवीटी ऑटो ट्रांसमिशन के साथ ऐड किया जा सकता है। कंपनी इसे अपनी सिटी सेडान की तरह हाइब्रिड तकनीक के साथ भी मार्केट में पेश कर सकती है।
Honda Elevate लुक और डिजाइन
आपको पता ही होगा, इस गाड़ी को हाल ही में सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था । स्पाई शॉट की मानें तो इसका डिजाइन सीआर-वी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिकने वाली नई-पीढ़ी की डब्ल्यूआर-वी से काफी मिलता – जुलता है। Honda Elevate का फ्रंट फेसिया नई वाली सीआर-वी की याद आपको दिला देगा।
LATEST POSTS:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌