Discount Offers: TATA Motors मई महीने में दें रहा SUV कारों पर बंपर डिस्काउंट, जल्दी ले कही मौका छूट न जाए!

TATA Motors Discount Offers: आपको बता दें, नई अपडेटेड के अनुसार हैरियर और सफारी को लुक और डिजाइन के मामले में फ्रेश डिजाइन कंपनी दे सकती है। खबर ये भी है कि कंपनी इन गाड़ियों के इंजन को भी अपग्रेड करें। वहीं जब ये होगा तो अन्य एडवांस फीचर्स को भी इसमें जोड़ने की बातें कंपनी ने कही है।

पहले से ही TATA Motors की गाड़ियों को देश में काफी प्यार मिलता है। टाटा मोटर्स इस महीने यानि मई में अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट ग्राहकों को दे रही है। अगर आप भी नई कार खरीदने का सोच रहे हैं तो ये आपके लिए बेहतरीन मौका चल रहा है क्योंकि TATA Motors पर तो ऑफर है ही बाकि कंपनी भी ऐसा कर रही है। आइये जानते हैं टाटा की गाड़ियों मई महीने में कितनी का डिस्काउंट लेकर आपके घर आ सकती है।

अभी के लिए आपको बता दें Tata Motors कंपनी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Nexon और Punch पर कोई बेनेफिट और डिस्काउंट ग्राहक को नहीं दे रही है। इसके बजाय, टाटा सफारी और हैरियर की खरीद पर आपको इस महीने तगड़ी छूट कंपनी दे रही है। Tata Motors की प्रमुख SUV पर 35 हजार रुपये तक की भारी छूट मिल रही है, जिसमें 25 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस है और 10 हजार रुपये कॉर्पोर्ट डिस्काउंट आपको मिलेगा।

ये भी पढ़े:Porsche Cayenne facelift भारत में लॉन्च, केवल 3.3 सेकेंड 100 की रफ्तार, पीछे छोड़ी कई कार्स

टिगोर और टियागो भी डिस्काउंट लिस्ट में SUVs
आपको जानकर ख़ुशी होगी की मई 2023 की छूट लिस्ट में Tata Motors की दो पॉपुलर कार टाटा टिगोर और टाटा टियागो भी शामिल हैं, जहां टियागो की खरीद पर 30 हजार रुपये की छूट है तो वहीं टिगोर की खरीद पर 30 हजार रुपये तक आप बचा सकते है।

अपडेट वर्जन में आने वाली हैं ये
जैसे की खबर है कि टाटा हैरियर और सफारी को जल्द ही बड़ा अपडेट कंपनी के द्वारा मिलने वाला है। कंपनी इस गाड़ी को दिवाली के आस पास लॉन्च करने की सोच रही है। नई अपडेटेड में हैरियर और सफारी को नया लुक और फ्रेश डिजाइन मिल सकता है। खबर है कि कंपनी इन गाड़ियों के इंजन को भी अपग्रेड करें। वहीं अन्य एडवांस फीचर्स को भी इसमें ऐड किया जाएंगे।

TATA Motors की टाटा सफारी और हैरियर का अपना एक अलग मार्केट है, और इसमें कोई दो राय नहीं है कि अपडेट वर्जन में लॉन्च होने के बाद एक बार फिर से SUVs मार्केट में गर्मी बढ़ा देगी।

LATEST POSTS:-