टाटा मोटर्स अपने ग्राहकों को बहुत जल्द एक बड़ा तौफा देने वाली है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के द्वारा यह कहा जा रहा है। दरअसल, खबरों में कहा जा रहा है कि आज से 20 साल पहले जिस गाड़ी के नाम पर कंपनी को अलग पहचान मिली थी अब दोबारा से कंपनी उस गाड़ी को मार्केट में लाने जा रही है। यानी कि टाटा मोटर्स अपने इंडिका (Tata Indica) को दोबारा से लॉन्च करने को लेकर विचार कर रही है। और यह भी कहा जा रहा है कि इस बार गाड़ी में कुछ एडवांस किस्म के फीचर्स हो सकते हैं। बाकी तो आने के बाद सब पता चलेगा।
फिलहाल, आगे की खबर में हम भी आपको Tata Indica New के बारे में कुछ बेहतरीन चीजें बताने वाले हैं। जिसे जानने के लिए काफी सारे ग्राहक बेकरार हैं। यानी कि हम इस गाड़ी में आने वाले इंजन, फीचर्स और कीमत के बारे में बात करने जा रहे हैं।
Tata Indica New इंजन
कहा जा रहा है कि इंजन के मामले में कंपनी की यह गाड़ी Tata Nexon से मिलती जुलती हो सकती। वहीं, इस कार में आपको 1497 cc की डीजल इंजन देखने को मिल सकती है, जो कि 113.42 bhp की पावर देने में सक्षम मानी जाती है। इसी के साथ यह आपको ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन में देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: एक नए अवतार में लॉन्च होने जा रही है Alto 800, फीचर्स में देखने को मिलेगा बूस्ट
Tata Indica New फीचर्स
खबरों की माने तो कंपनी इस कार में कुछ एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल कर सकती है। जिसमें आपको एक पनोरोमिक सुनरूफ और बोस के 4 बड़े-बड़े स्पीकर दिए जा सकते हैं। वहीं,कुछ और जैसे कि पॉवर स्टियरिंग, एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, फॉग लाइट्स – फ्रंट, और एलाय व्हीलस जैसे फीचर्स भी शामिल हो सकते हैं।
Tata Indica New माइलेज
इस 4 सीटर गाड़ी में आपको लगभग 45 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जा सकता है। जो कि एक लंबे सफर के लिए ठीक-ठाक माना जाता है। इसके साथ ही यह कार आपको लगभग 24-25 kmpl तक की माइलेज दे सकती है।
Tata Indica New कीमत
इस कार कि कीमत इस रेंज की बाकी करों के मुकाबले थोड़ी ज्यादा हो सकती है। माना जा रहा है कि इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 9.30 लाख रुपए हो सकती है।
Latest posts:-
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स