पेट्रोल के बाद अब इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में तहलका मचाने आ रहा है TVS NTORQ Ev

जहां बाकी सारी मोटर कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बनाने में आगे चल रही है, तो वहीं टीवीएस मोटर कंपनी भी कहां पीछे रहने वाली है। कंपनी के कुछ सूत्रों ने बताया कि टीवीएस अपने हाल फिलाल की सबसे फेमस स्कूटर TVS NTORQ को जल्द इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन के साथ मार्केट में उतार सकती है। जैसे ही यह खबर बाहर आई वैसे ही ऑटो बाजार में इस स्कूटर को लेकर चर्चा का विषय गर्म हो गया। क्योंकि फिलहाल इस स्कूटर को इसके लुक के कारण बहुत पसंद किया जा रहा है। सूत्रों के द्वारा यह भी बताया गया है कि इसके लुक में कोई भी बदलाव नहीं किया जा सकता है। हालांकि, आगे यह भी बताया गया है कि इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन के आने से पेट्रोल इंजन वाली गाड़ियां बंद नहीं होंगी।

तो चलिए आगे की इस खबर में हम आपको TVS NTORQ Ev के बारे में वह सभी जानकारियां देने जा रहे हैं, जो कि कंपनी के सूत्रों द्वारा साझा की गई है। बता दें, खबर के अंत में इस स्कूटर की कीमत आपको चौंका सकती है।

TVS NTORQ Ev ने आने वाली बैटरी और मोटर

कंपनी के सूत्रों की मानें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 8500 वाट की Mid Drive IPM मोटर के साथ आ सकती है। जिसमें आपको 2 बैटरी दिए जा सकते हैं। वहीं, इस बैटरी को आम चार्जर से फुल चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का वक्त लग सकता है। जबकि यह फास्ट चार्जर से 2 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है। बता दें, एक फुल चार्ज में या इलेक्ट्रिक स्कूटर लगभग 130 – 135 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। साथ ही सेफ्टी के मद्देनजर इसके दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Tata Indica New पर आया दिल्ली के लड़कों का दिल, इंजन की ताकत के आगे कुछ नजर नहीं आएगा

TVS NTORQ Ev में आने वाली फीचर्स

कंपनी के सूत्रों की मानें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सेफ्टी के चलते कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम, फास्ट चार्जिंग, मोबाइल कनेक्टिविटी, बूट लाइट, टाइम क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, और डिजिटल ऑडोमीटर जैसी फीचर्स देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही स्कूटर के अंदर दो हेलमेट रखने की जगह भी दी जा सकती है।

TVS NTORQ Ev में आने वाली कीमत

खबरों में कहा जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ एक वेरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च हो सकती है। जिसमें आपको अलग-अलग कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। और इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.20 लाख रुपए हो सकती है।

Latest posts:-