एक नए अवतार में लॉन्च होने जा रही है Alto 800, फीचर्स में देखने को मिलेगा बूस्ट

देश की सबसे सस्ती और टिकाऊ कार मानी जाने वाली Alto के 800 मॉडल को इस साल बंद कर दिया गया था और अब ऐसा बताया जा रहा है की Maruti Suzuki ने अपनी इस कार को दुबारा लॉन्च करने का प्लान तैयार कर लिया है वो भी नए अवतार में। जानकारों का भी मानना है की इस कार की डिमांड ठीक-ठाक थी और इसे बंद करने पर सभी को हैरानी हुई थी। ऐसे में इसे फिर लॉन्च किया जाए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए। आइए जानते हैं की किन संभावित फीचर्स के साथ लॉन्च हो सकती है Alto 800, क्योंकि इंजन में बदलाव की गुंजाईस काफी कम है।

Alto 800 के पिछले मॉडल में 796 सीसी का F8D Petrol इंजन दिया जाता था, जोकि आगे भी बीएस VI P2 एमिसन के साथ आ सकता है। ये इंजन 6000 आरपीएम पर 40.36bhp की पावर साथ ही 3500 आरपीएम पर 60Nm का टॉर्क भी देता है। इसे 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कार में 60 लीटर का CNG फ्यूल टैंक दिया जा सकता है, जोकि पहले भी मिला करता था।

फीचर्स की बात करें तो Alto 800 में

पावर स्टीयरिंग (Power Steering)
पावर विंडोस फ्रंट (Power Windows-Front)
एयर कंडीशनर (Air Conditioner)
हीटर (Heater)
रिमोट ट्रंक ओपनर (Remote Trunk Opener)
रिमोट फ्यूल लिड ओपनर (Remote Fuel Lid Opener)
रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest)
पार्किंग सेंसर्स (Parking Sensors)
कीलेस एंट्री (KeyLess Entry)
गियर शिफ्ट इंडिकेटर (Gear Shift Indicator)
रियर कर्टेन (Rear Curtain)
लगेज हुक और नेट (Luggage Hook & Net) और
एक्सेसरी पावर ऑउटलेट (Accessory Power Outlet) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं, इनमें से कुछ पिछले मॉडल में भी देखने को मिले थे।

ये भी पढ़ें: शोरूम आ चुकी है Maruti FRONX, यहीं मिल जाएगी फीचर्स से लेकर इंजन तक की जानकारी

सेफ्टी फीचर्स के तौर पर कार में

एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-Lock Braking System)
चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स (Child Safety Locks)
पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर (Passenger Side Rear View Mirror)
ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag)
पैसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag)
रियर सीट बेल्ट्स (Rear Seat Belts)
सीट बेल्ट वार्निंग (Seat Belt Warning)
सेंट्रल लॉकिंग (Central Locking)
पावर डोर लॉक्स (Power Door Locks)
क्रैश सेंसर (Crash Sensor)
अडजस्टेबल सीट्स (Adjustable Seats) और
ईबीडी (EBD) की सुविधा मिलने वाली है।

Latest posts:-