Maruti Suzuki की नई SUV कार Maruti FRONX लॉन्च हो चुकी है और अब ये सड़कों पर भी नजर आने लगी है। इस आर्टिक्ल के माध्यम से आपको फ्रॉन्क्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिलने वाली है, साथ ही जानेंगे की क्या खास लेकर आती है ये कार। भारतीय कार मार्केट में Maruti FRONX ने हंगामा मचा रखा है, ये कार कस्टमर्स को काफी पसंद आ रही है और अब जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक इसके लिए वेटिंग पीरियड भी चलने लगा है। चलिए जानते हैं इसमें मिलने वाली बेहतरीन खूबियों के बारे में।
Maruti FRONX स्पेसिफिकेशन्स
Maruti FRONX में 998 सीसी का इंजन डिस्प्लेसमेंट दिया गया है, इसे 1.0L Turbo Boosterjet इंजन पर तैयार किया गया है। कार का ये इंजन 5500 आरपीएम पर 98.69bhp की पावर और 2000-4500 आरपीएम पर 147.6Nm का टॉर्क जेनरेट कर रहा है। 6-Speed AT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियर बॉक्स कार की परफॉरमेंस को बेहतर करने के लिए दिए गए हैं।
Maruti FRONX फ्यूल और परफॉरमेंस
BS VI 2.0 एमिसन पर आने वाली Maruti FRONX में 37 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और कंपनी जो दावा करती है उसके मुताबिक ये कार 20kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।
ये भी पढ़ें: Yamaha MT15 Electric के आने पर हो सकता है सबसे बड़ा घमासान, आखिर कैसे होगा…
Maruti FRONX सस्पेंशन और ब्रेक
4.9 मीटर टर्निंग रेडियस के साथ आने वाली Maruti FRONX के फ्रंट में MacPherson Strut सस्पेंशन के साथ डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में Torsion Beam सस्पेंशन के साथ ड्रम ब्रेक।
Maruti FRONX डायमेंशन
Maruti FRONX का डायमेंशन काफी हदतक Maruti Baleno की तरह है, इसकी लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1765mm और उंचाई 1550mm है। सामान रखने के लिए इसमें 308 लीटर का बूटस्पेस भी दिया जाता है।
Maruti FRONX फीचर्स
- पावर स्टीयरिंग
- पावर विंडोस फ्रंट
- पावर विंडोस रियर
- एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
- एयर कंडीशनर
- हीटर
- ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
- इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन
- रिमोट इंजन स्टार्ट
- रियर सीट हेडरेस्ट
- क्रूज कंट्रोल
- पार्किंग सेंसर
- कीलेस एंट्री
- वॉइस कमांड और लो फ्यूल वार्निंग लाइट्स जैसे तमाम फीचर्स Fronx के साथ आ रहे हैं।
Maruti FRONX कीमत
Maruti FRONX के बेस मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.46 लाख रुपये है जोकि टॉप मॉडल के साथ 13.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌