इलेक्ट्रिक मार्केट की दुनिया में अब यामाहा मोटर कंपनी भी अपना पैर पसार रही है। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यामहा मोटर कंपनी अभी हाल ही में लॉन्च हुए अपने एक स्पोर्ट्स बाइक Yamaha MT15 को इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन में लाने की बात कह रही है। हालांकि, इसको लेकर कंपनी की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वैसे तो कहा जा रहा है कि कंपनी ने यह फैसला भविष्य को देख कर लिया है, क्योंकि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक बाइकों का ही दबदबा होने वाला है।
फिलहाल, इस आर्टिकल में हम आपको Yamaha MT15 Electric से संबंधित वह सभी जानकारियां देने जा रहे हैं जो मीडिया रिपोर्ट द्वारा पर कहा जा रहा है। आगे हम आपको इस बाइक में आने वाली बैटरी, रेंज, फीचर्स और कीमत सभी चीजों के बारे में बताएं।
Yamaha MT15 Electric बैटरी और मोटर
रिपोर्ट की माने तो यामाहा मोटर कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक बाइक में 9000 वाट का मोटर पावर दे सकती है। साथ ही इसमें 4 kwh की बैटरी क्षमता मिल सकती है। जिसे एक नॉर्मल चार्जर से फुल चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का वक्त और फास्ट चार्जर से चार्ज होने में मेहज 3 घंटे का वक्त लग सकता है।
ये भी पढ़ें: 46 kmpl माइलेज वाली KTM 125 Duke दे गई 600km का फुल टैंक माइलेज, ये कैसे हुआ?
एक फुल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक बाइक लगभग 180 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। साथ ही आपको बता दें कि इसके दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया जा सकता है। और इसके गति में बदलाव के लिए तीन राइडिंग मोड भी दिए जा सकते हैं।
Yamaha MT15 Electric फीचर्स
ऑटो एक्सपर्ट की मानें तो यामहा अपने इस इलेक्ट्रिक बाइक में कुछ खास फीचर्स जैसे कि मोबाइल कनेक्टिविटी, वाईफाई फंक्शन, ब्लूटूथ मोड, और स्टैंड इंडिकेटर जैसी चीजें दे सकती है। साथ ही आगे इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर और टचस्क्रीन डिस्पले भी देखने को मिल सकता है।
Yamaha MT15 Electric कीमत
कंपनी के सूत्रों की मानें तो इस इलेक्ट्रिक बाइक को महज सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। जिसमें आपको चार अलग-अलग कलर ऑप्शन दिए जा सकते हैं।
और इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.86 लाख रुपए हो सकती है।
Latest posts:-
- कैसा होगा Royal Enfield Himalayan 452 का इंजन, फीचर्स, कितनी होगी कीमत? देखें पूरी डिटेल
- एक साल पहले ही मार्केट में आए Thar electric के Pro max फीचर्स, देखिए क्या…
- Kia seltos (HTE) में नहीं मिलते हैं ये वाले फीचर्स, शोरूम जाने से पहले यहीं जानें!
- Upcoming 400cc bikes: तगड़ा इंजन, दमदार परफॉरमेंस अब बच्चे की जान लेंगे क्या ?
- एक चार्ज में 600km छोड़कर आएगी क्या? अब ये सच होने वाला है, अपनी kia ev9 पेश…