Hyundai Exter: सामने आई Hyundai की नई SUV की तस्वीरें, देखने में Venue की छोटी बच्ची!

भारत में एसयूवी (SUV) की बढ़ती मांग को देखते हुए हुंडई मोटर (Hyundai Motor) अपने पोर्टफोलियो को बढ़ा रही है। दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई मोटर (Hyundai Motor) एक छोटे आकार की एसयूवी बना रही है, जिसे टाटा पंच (Tata Punch) और मारुती इग्निस (Maruti Suzuki Ignis) को कड़ी टक्कड़ दे पाए। हुंडई मोटर (Hyundai Motor) ने लॉन्च से पहले इस अपकमिंग माइक्रो एसयूवी की तस्वीरें जारी कीं है, जिसे एक्सटर (Exter) नाम दिया गया है।

हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) एक्सटेरियर डिजाइन

हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) में ‘H’ आकार का एक अपराइट नोज LED DRL देखने को मिलने वाला है। हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) के ग्रिल को पावरफुल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स से सजाया गया है। साथ ही इस कार की फ्रंट स्किड प्लेट ने भी फ्रंट डिजाइन को बढ़ाने में भूमिका निभाई है। हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) की तरह एक्सटर (Exter) में रूफ रेल मिलने वाला है।

हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) की संभावित कीमत

भारत में हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) की कीमत 6-9.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि यह कार इस साल फेस्टिवल सीजन के दौरान भारतीय बाजार में एंट्री कर सकती है।

ये भी पढ़े- Most Affordable ADAS Car: 12 लाख में और क्या चाहिए…

हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) का इंजन

हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) को Hyundai Grand i10 Nios और Aura के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इस माइक्रो एसयूवी में 1.2 लीटर kappa पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च होने की संभावना है। जो कि Grand i10 Nios और Aura में भी देखने को मिलता है। हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) अधिकतम 83 PS की पावर और 113.8 एनएम का टॉर्क पैदा कर सकता है। इस माइक्रो एसयूवी कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड एएमटी का विकल्प दिया जा सकता है।

हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) फीचर और कंपेटिटर

हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) में फीचर की बात करे तो इसमें एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, छह एयरबैग और क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं। बात करे इसके कंपेटिटर की तो टाटा पंच के अलावा मारुति सुजुकी इग्निस का इस कार से मुकाबला होने वाला है।

Latest Post-